Trending

'मुन्नी' नाम पर कन्फ्यूजन, पुलिस ने बेकसूर को भेजा जेल, असलियत पता चली तो..

Last Updated:

UP Latest News : यूपी के बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने एक बेकसूर महिला को चार दिन के लिए जेल भेज दिया. पूरा मामला बंडिया गांव का है. यहां मुन्नी पत्नी स्वर्गीय छ…और पढ़ें

'मुन्नी' नाम पर कन्फ्यूजन, पुलिस ने बेकसूर को भेजा जेल,  असलियत पता चली तो..

बरेली में पुलिस ने निर्दोष महिला को जेल भेजा, फिर धमकाया, 4 दिन बाद जेल से छूट पाई पीड़िता

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने बेकसूर महिला को जेल भेजा.
  • दो महिलाओं के नाम एक जैसे होने से हुआ भ्रम.
  • कोर्ट ने दरोगा से स्पष्टीकरण मांगा.

बरेली. बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गुड वर्क के चक्कर में पुलिस ने एक बेकसूर महिला को जेल भेज दिया. पीड़िता को पूरे चार दिन तक जेल में रहना पड़ा. बिजली चोरी केस में बंडिया गांव की मुन्नी पत्नी स्वर्गीय छोटे शाह के खिलाफ कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. पुलिस ने जांच पड़ताल किए बिना ही मुन्नी पति जानकी प्रसाद नाम की दूसरी निर्दोष महिला को जेल भेज दिया. सबसे जयादा चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों महिलाओं का नाम एक जैसा जरूर था लेकिनि पति का नाम, पता बिल्कुल अलग था. फिर भी परसाखेड़ा चौकी प्रभारी सौरभ यादव ने असली आरोपी महिला को पकड़ने की बजाय मुन्नी देवी पत्नी जानकी प्रसाद को हिरासत में लेकर 13 अप्रैल को जेल भेज दिया.

बिजली चोरी के मामले में गुरुवार को मुन्नी देवी घर पहुंची. अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘मेरा गांव की एक मुस्लिम महिला का नाम मुझसे मिलता-जुलता है. पुलिस ने बिना जांच किए बिजली चोरी के जुर्म में मुझे गिरफ्तार कर चार दिन के लिए जेल में डाल दिया. पुलिस को जब पता चला कि मैं निर्दोष हूं और आरोपी महिला कोई और है तो मुझे और मेरे परिवार के अन्य लोगों को शिकायत न करने के लिए डराया-धमकाया. पूरे चार दिन बाद जेल से छूट पाई हूं.’

‘अब तो दिल में’ दुल्हन बनकर दामाद संग लौटी सास, पति के खोले राज, बोली – ‘वो आदमी अभी तक..’

2020 में दर्ज हुआ था बिजली चोरी का मामला
जानकारी के मुताबिक, बंडिया गांव में मुन्नी नाम की दो महिलाएं रहती हैं. एक के पति का नाम जानकी प्रसाद है जबकि दूसरी महिला मुस्लिम है. उसके पति का नाम छोटे शाह है. 2020 में मुन्नी पति छोटे शाह के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज हुआ था. 13 अप्रैल को उसके खिलाफ कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. सीबीगंज थाने की परसाखेड़ा पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज सौरभ यादव 13 अप्रैल को मुन्नी पति जानकी दास के घर वारंट लेकर आए. बिना जांच-पड़ताल किए जेल में बंद कर दिया. आरोपी मुन्नी अभी भी आजाद घूम रही है. उसे पुलिस ने नहीं पकड़ा है.

‘कोई और लड़की’ सास संग भागे दामाद ने सुनाई पहली गर्लफ्रेंड की प्रेम कहानी, बोला – ‘हम साथ भागे थे मगर…’

दरोगा ने मांगी माफी, कोर्ट ने लगाई फटकार
बेकसूर महिला को जेल भेजने का पता जब कोर्ट को हुआ नाराजगी जाहिर की. दरोगा की फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. इधर, जब मुन्नी जेल से रिहा हुई तो दारोगा ने अपनी गलती की उससे माफी मांगी. पूरे मामले पर SSP अनुराग आर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. एसपी सिटी को जांच के आदेश दिए हैं.

homeuttar-pradesh

‘मुन्नी’ नाम पर कन्फ्यूजन, पुलिस ने बेकसूर को भेजा जेल, असलियत पता चली तो..

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन