Trending

मुंबई इंडियंस के लिए जागने का वक्त, KKR से हारे तो बन जाएगी अनचाही हैट्रिक

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल की शुरुआत लगातार हार के साथ करना कोई नई बात नहीं है. एमआई के फैंस को इसकी आदत सी हो गई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही मुंंबई इंडियंस अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस से हार चुकी है. अब सोमवार को उसका मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के लिए यह नींद से जागने का वक्त है क्योंकि हार की हैट्रिक बनाने के बाद टीम पर दबाव बढ़ जाएगा. हार्दिक ऐसा कतई नहीं चाहेंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हमेशा धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस को अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए ना सिर्फ गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, बल्कि बैटर्स से भी निरंतरता की जरूरत होगी. ओपनर रोहित शर्मा फॉर्म तलाश रहे हैं तो रेयान रिकेल्टन अभी भारतीय पिचों पर लय हासिल नहीं कर पाए हैं. इससे तीसरे नंबर के बैटर तिलक वर्मा और मिडिलऑर्डर पर दबाव पड़ रहा है. सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ 48 रन बनाकर फॉर्म में लौटते दिखे लेकिन यह पारी वैसी नहीं थी, जिसके लिए भारतीय टी20 कप्तान को पहचाना जाता है.

हार्दिक पंड्या के बाद निचलेक्रम में ऐसा कोई बैटर नहीं है जो मैच फिनिश कर सके. इससे मुंबई टॉप और मिडिलऑर्डर के बैटर उस तरीके से खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं, जैसा कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम खेलती है. इसलिए भी मुंबई इंडियंस को केकेआर से सतर्क रहना होगा. गेंदबाजी में मुंबई को जसप्रीत बुमराह की कमी बुरी तरह खल रही है.  उधर, केकेआर की टीम पिछले साल वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पर जीत से भी काफी उत्साहित होगी. यह उसकी वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल में पहली जीत थी.

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ सत्र का पहला मैच गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर अपनी बड़ी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में केकेआर के पास मजबूत टीम है. हालांकि, क्विंटन डिकॉक के ओपनिंग पार्टनर सुनील नरेन के अनफिट होने से उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह शुरुआत नहीं मिली थी, जिसके लिए वह जानी जाती है.  मोईन अली बतौर ओपनर असहज नजर आए थे.

केकेआर के पास कप्तान रहाणे के अलावा वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी और आंद्रे रसेल के रूप में बेहतरीन बैटर हैं. रिंकू और रसेल तो डेथ ओवर में तूफान लाना जानते हैं. गेंदबाजी में हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन के साथ मिलकर नई गेंद का मजबूत आक्रमण बनाते हैं. वह भी तब जब केकेआर की असली ताकत उसका स्पिन अटैक है जिसमें सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, विल जैक्स, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर और जसप्रीत बुमराह.

कोलकाता नाइटराइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, एनरिक नोर्किया, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन और वरुण सकारिया.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन