मिथुन राशि वालों के सामने नई चुनौतियां, आज भूलकर भी न करें अपनी शादी की बात

Last Updated:
Mithun Rashifal: कार्यक्षेत्र में नए कार्यों को लेकर आने वाली चुनौतियों से आज (गुरुवार) परेशान हो सकते हैं लेकिन इससे भविष्य में आर्थिक लाभ जरूर होगा. आज आपको सीनियर या बॉस से कोई नया टास्क मिल सकता है.

आज का दिन मिलाजुला रहेगा.
हरिद्वार. आज 24 अप्रैल बृहस्पतिवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए मिश्रित प्रभाव लेकर आया है. पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपका काफी अच्छा रहने वाला है. आपके सभी कार्यों में परिजनों का सपोर्ट रहेगा. वैवाहिक संबंधों में स्थिति आज सामान्य से अधिक अच्छी रहेगी. प्रेम संबंधों में आज का दिन अच्छा नहीं है. प्रेम को वैवाहिक जीवन में बदलने के लिए आज भी आप कोई भी प्रयास न करें. कार्यक्षेत्र में आज नई चुनौतियां आएंगी. कार्यक्षेत्र में नए कार्यों को लेकर आने वाली चुनौतियों से आज आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं लेकिन यह नए कार्य आपके भविष्य में आर्थिक लाभ देंगे. छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य स्थिति लेकर आया है. यदि आप एग्जाम देने या पढ़ाई में अधिक सफलता चाहते हैं, तो आपको कुछ खास उपाय करने होंगे.
लव राशिफल: उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा लोकल 18 को बताते हैं कि आज आपको अपने परिवार वालों से सभी कार्यों में सपोर्ट मिलने के योग हैं. वैवाहिक संबंधों में आज का दिन सामान्य से अधिक अच्छा रहने वाला है. आज आपके वैवाहिक संबंध पहले से अधिक मजबूत होंगे. एक दूसरे के प्रति चिंता और देखभाल ज्यादा होगी. आज आप कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. प्रेम संबंधों में आज का दिन अच्छा नहीं है. यदि आज आप अपने प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने के लिए अपने परिजनों, प्रेमी/प्रेमिका या उनके परिजनों से बात करने की सोच रहे हैं, तो आपको आज रुकना चाहिए. यदि नहीं रुक सकते, तो शाम 5 बजे के बाद आपको सोच-समझकर बात करनी होगी.
करियर राशिफल: वह बताते हैं कि करियर में आज का दिन सामान्य रहेगा. खास बदलाव या उपलब्धि के योग आज नहीं हैं. जो जातक नौकरी की तलाश में हैं, उनके द्वारा आज भी अप्लाई करना अच्छा रहेगा. जल्द ही आपको नौकरी मिल सकती है. यदि आज आपका किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू है, तो आपको गणेश भगवान को मीठा भोग लगाकर ही जाना चाहिए. जो जातक अपनी पढ़ाई में जुटे हैं, उनके लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. यदि वे सरकारी नौकरी या स्कूल एग्जाम देने के लिए जाएं, तो गणेश भगवान को मीठा भोग लगाने मात्र से आपको सफलता हाथ लगेगी. पढ़ाई में कोई व्यवधान के योग नहीं हैं.
व्यावसायिक राशिफल: वह आगे बताते हैं कि कार्यक्षेत्र में आज नई चुनौतियां आएंगी. यह चुनौतियां कार्यक्षेत्र में नए कार्यों को शुरू करने या अन्य कार्यों से आएंगी. कार्यक्षेत्र में नए कार्यों को लेकर आने वाली चुनौतियों से आज आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं लेकिन यह नए कार्य आपको भविष्य में आर्थिक लाभ जरूर देंगे. इस समय आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ी समस्याएं हो सकती हैं लेकिन इनसे आपको नुकसान नहीं होगा बल्कि आने वाले समय में आपको आर्थिक लाभ होगा. मिथुन राशि के जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें आज अपने बॉस या सीनियर से कोई नया टास्क मिल सकता है. यह टास्क काफी ज्यादा कठिन होगा, जिसको करने में आपको ज्यादा समय लगेगा लेकिन इस टास्क के पूरा होने के बाद आपको शाबाशी मिलेगी और आय में वृद्धि होने के योग भी बने हुए हैं.
NOTE: सभी राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 9997509443 और 7895714521 पर संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
