मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय चल रहे आगे, देखें लाइव रिजल्ट
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-661-1200x700.png)
Agency:Local18
Last Updated:
Malviya-Nagar Chunav 2025 Result Live : मालवीय नगर वीआईपी सीटों में से एक है. कांग्रेस का गढ़ माना जाने वाले इस सीट पर तीन बार से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस के लिए यह सीट न…और पढ़ें
![मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय चल रहे आगे, देखें लाइव रिजल्ट मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय चल रहे आगे, देखें लाइव रिजल्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/43_Malviya-Nagar_01-2025-02-86045f6daf2b7451d12f6773ce014074.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मालवीय नगर विधानसभा सीट चुनाव परिणाम 2025.
Malviya-Nagar Assembly Election Result 2025: मालवीय नगर विधानसभा सीट पर नतीजे जल्द ही आने शुरू हो जाएंगे. इस सीट पर कभी कांग्रेस की तूती बोलती थी, मगर तीन बार से इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. इस सीट पर आप के विधायक सोमनाथ भारती जीत का चौका मारने उतरेंगे. तो कांग्रेस अपने उम्मीदवार जितेंद्र कुमार कोचर की जीत से 15 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी. वहीं, भाजपा की ओर मैदान में उतरे सतीश उपाध्याय जीत के साथ आप और कांग्रेस दोनों को तगड़ा झटका देने की कोशिश करेंगे.
मालवीय नगर सीट पर आम आदमी पार्टी सोमनाथ भारती को उतारा है, वह पिछले तीन चुनाव 2013, 2015 और 2020 में जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. वह दिसंबर 2013 से फरवरी 2014 तक अरविंद केजरीवाल की सरकार में कानून, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार, कला और संस्कृति मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. बीजेपी ने सतीश उपाध्याय को यहां से उतारा है, जो भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. वहीं, कांग्रेस ने मालवीय नगर से जितेंद्र कुमार कोचर को टिकट दिया है, जो दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पूर्व नेता सदन भी रह चुके हैं.
चौथी जीत की इंतजार में सोमनाथ
2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्हें 52,043 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 57.97 फीसद था, जबकि भाजपा के उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह को 33,899 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.76 फीसद था. वहीं, कांग्रेस की नीतू वर्मा को 3.18 फीसद वोटों के साथ 2,856 वोट मिले थे. इस बार कांग्रेस और भाजपा ने यहां से अपने उम्मीदवारों को बदला है. मालवीय नगर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या डेढ़ लाख से अधिक है. यहां पुरुष मतदाता 80,777, महिला मतदाता 70,020 और थर्ड जेंडर वोटर 3 हैं. यहां कुल वोटर 1,50,800 हैं.
भाजपा एक बार जीत पाई है
बता दें कि मालवीय नगर विधानसभा सीट दिल्ली के नई दिल्ली जिले में आती है. 1993 से 2020 तक के विधानसभा चुनाव की बात करें तो सिर्फ एक बार ही इस सीट पर भाजपा जीत दर्ज कर पाई है. 1993 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस ने 1998, 2003 और 2008 में जीत हासिल की थी. हालांकि, 2013 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी, जो वर्तमान में भी आप के पास है.
Delhi,Delhi,Delhi
February 08, 2025, 05:55 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)