माथे पर भस्म , गले में माला और शिव भक्ति में लीन… महाकालेश्वर में 'विलेन'

Last Updated:
बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत कुमार हाल ही में उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर में शिव भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने विधि-विधान से पूजन किया और नंदी हॉल में साधना की.

महाकालेश्वर में शिव भक्ति में लीन ‘विलेन’ रंजीत कुमार, गदर के डायरेक्टर संग
हाइलाइट्स
- रंजीत कुमार ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की.
- रंजीत कुमार शिव भक्ति में लीन नजर आए.
- रंजीत कुमार ने नंदी हॉल में साधना की.
नई दिल्ली: रंजीत कुमार, जिन्हें बॉलीवुड के खूंखार विलेन के तौर पर जाना जाता है. हाल में ही उनका एकदम अलग अंदाज देखने को मिला और वह काफी दिनों के बाद स्पॉट हुए. दरअसल रंजीत कुमार उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर का दर्शन करने के लिए पहुंचे. रविवार को वह बाबा के दरबार में नजर आए. इतना ही नहीं, उनके साथ गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा भी नजर आए. चलिए दिखाते हैं उनकी तस्वीर.
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में वह बाबा महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर शिव भक्ति में डूबे नजर आए. अभिनेता ने बाबा महाकाल की विधि-विधान से पूजन की और नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना करते नजर आए. उन्होंने चांदी द्वार पर माथा भी टेका. पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने पूजन सम्पन्न करवाया. नीचे फोटो में देख सकते हैं कि एक्टर के माथे पर विभूति लगी है तो गले में माला भी पहने हुई है.

महाकालेश्वर में शिव भक्ति में लीन ‘विलेन’ रंजीत कुमार, गदर के डायरेक्टर संग
अपनी खलनाइकी के लिए खास तौर पर मशहूर अभिनेता सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में काले रंग की पोशाक में नजर आए. इसके साथ ही वह माथे पर तिलक के साथ गले में प्रसाद स्वरूप मिले फूलों की माला को पहने नजर आए. वह नंदी हॉल में हाथ जोड़कर प्रार्थना करते और शिव भक्ति में लीन दिखे.
बता दें, महाकाल के दरबार पहुंचने वाले सितारों की सूची लंबी होती जा रही है. रंजीत कुमार से पहले अभिनेता-मॉडल अर्जुन राम महाकाल का दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, जहां वह भस्म आरती में भी शामिल हुए थे. महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे रामपाल मस्तक पर तिलक, ‘जय श्री महाकाल’ नाम के अंगवस्त्रम के साथ भक्ति में लीन दिखे.
