मां का प्यार… बिल्डिंग में लगी आग खुद लपटों से घिरी रही, लेकिन

Last Updated:
Ahmedabad Fire: अहमदाबाद के खोखरा में परिष्कार डिवीजन-1 ब्लॉक में भीषण आग लगी, जिसमें महिलाओं ने बच्चों को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और सभी सुरक्षित हैं.

अहमदाबाद में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. (फोटो IANS)
हाइलाइट्स
- महिलाओं ने जान पर खेलकर बच्चों को बचाया.
- दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, सभी सुरक्षित.
- वीडियो में मां का अटूट प्रेम दिखा.
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद के खोखरा स्थित परिष्कार डिवीजन-1 ब्लॉक में भीषण आग लग गई. जिससे इमारत में रहने वाले स्थानीय लोगों में भय का माहौल फैल गया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. बिल्डिंग से आग की लपटें और धुआं साफ देखा जा सकता है. इस बीच इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मां का अटूट प्रेम दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बिल्डिंग की गैलरी में खड़ी है. उसके हाथ में एक बच्चा है. वह उसे हर संभव बचाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान वह खुद तो आग की लपटों और धुआं के बीच है. लेकिन बच्चे को उसने गैलरी से नीचे अपने हाथ में लटका रखा है. हालांकि इस बात का भी डर है कि बच्चा कहीं नीचे ना गिर जाए. लेकिन पकड़ इतनी मजबूत है कि बच्चा महिला के हाथ में झूलता दिख रहा है. जो भी इस वीडियो को देखा रहा है वह इस महिला के प्रेम को सैल्यूट कर रहा है.
Ahmedabad, Gujarat: A fire broke out in the Parishkar C Building located in the Khokhra area of Ahmedabad. Efforts to evacuate people from the building are currently underway pic.twitter.com/JuKV8otYW0
— IANS (@ians_india) April 11, 2025
