महिला ने भतीजे को बुलाया घर में, जिद में कर बैठी ऐसा कांड, कांप गई पुलिस

Last Updated:
Balaghat News : बालाघाट के रूपझर थाना क्षेत्र के उकवा गांव में विधवा महिला पुष्पा कांवरे पड़ोस में रहने वाले युवक शाहजहां साई के साथ रहती थी. दोनों के बीच अवैध संबंध थे. शाहजहां झारखंड के गिरिडीह का रहने वाला था…और पढ़ें

बालाघाट के रूपझर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका ने भतीजे के साथ मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या…
बालाघाट. बालाघाट जिले के रूपझर थाना अंतर्गत ग्राम उकवा में एक प्रेमिका ने प्रेमी के शराब पीने की आदत और रोज मारपीट करने से तंग आकर अपनी बहन, उसके पति और भतीजे के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी. हत्या कर मामले को दुघर्टना का रूप देने के लिए पुलिस को गुमराह किया. पुलिस ने दो महीने बाद हत्या का खुलासा कर प्रेमिका सहित चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड को अंजाम 4 दिसंबर 2024 को दिया गया था. मृतक शाहजहां साई मूल रूप से गिरीडीह झारखंड का रहने वाला था. उकवा की एक राइस मिल में ड्राइवरी करता था. उसका पड़ोस में रहने वाली विधवा पुष्पा कावरे से प्रेम संबंध था. मृतक पुष्पा के साथ ही रहता था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. पीएम रिपोर्ट के आधार पर अलग-अलग लोगों से पूछताछ की.
पता चला कि मृतक शाहजहां शराब पीने का आदी था. अक्सर प्रेमिका पुष्पा कांवरे से झगड़ता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस आधार पर पुलिस टीम ने पुष्पा कांवरे से गहन पूछताछ की. पता चला कि शाहजहां शराब पीकर पुष्पा से झगड़ा कर रहा था. पुष्पा की बहन लता और उसका पति आकाश भी पड़ोस में रहते थे. झगड़े के दौरान महिला ने अपने भतीजा अभय को घर पर बुलाया. इसी बीच पुष्पा ने लोहे की रॉड से शाहजहां के सिर के पीछे जोर से वार कर दिया. इससे प्रेमी शाहजहां बेहोश होकर गिर गया.
ट्रेन में टिकट चेक कर रहा था TT, अचानक आई GRP, कहा- ‘तलाशी दीजिए’, जवाब सुनते ही मची भगदड़!
चारों ने घटना को एक्सीडेंट का रूप देते हुए निजी डॉक्टर को घर बुलाया. डॉक्टर ने इलाज करने से इनकार कर दिया और घायल को अस्पताल ले जाने की सलाह दी. आरोपियों ने ऐसा ना करके शाहजहां को घर पर ही रखा. अधिक खून बह जाने से उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस में प्रेमिका सहित चार आरोपियों गिरफ्तार लिया है.
ठसक के साथ ड्यूटी करने पहुंची लेडी दरोगा, थाने पहुंचते ही हो गई सस्पेंड, SP ने लिया एक्शन
एएसपी विजय डाबर ने बताया, ‘घटनाक्रम 4 दिसंबर का है. रूपझर थाना अंतर्गत उकवा गांव से सूचना मिली थी कि शाहजहां साई अपने कमरे में मृत पाया गया. वह मूल रूप से गिरीडीह झारखंड का रहने वाला था. पीएम रिपोर्ट में उसके सिर पर चोट के निशान मिले. मामले की जब विवेचना की गई तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाली महिला पुष्पा कांवरे से उसके अवैध संबंध थे. मृतक शराब पीने का आदी था. घटना वाले दिन भी झगड़ा हुआ था. गुस्से में पुष्पा ने लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई.’
Balaghat,Madhya Pradesh
February 28, 2025, 20:16 IST
