Lifestyle

महिला के पेट में पल रहा बच्चा भी हुआ 'प्रेग्नेंट', महाराष्ट्र में मिले इस अजीब मामले का डॉक्टर ने बताया कारण

<p style="text-align: justify;">अक्सर कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जो हमें काफी हैरान कर देते हैं. लोग यकीन नहीं कर पाते हैं कि ऐसा वाकई में हो सकता है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से भी सामने आया है, जहां 32 साल की एक गर्भवती महिला में &lsquo;भ्रूण के अंदर भ्रूण&rsquo; पाया गया है. यह एक बेहद दुर्लभ स्थिति है जिसमें एक विकृत भ्रूण दूसरे भ्रूण के अंदर मौजूद होता है. हालांकि पहले भी ऐसे कुछ मामले सामने आ चुके हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लाखों में एक में होती है ये चीज</strong><br />अधिकारी ने बताया कि इस दुर्लभ विसंगति का पता तब चला जब 35 हफ्ते की गर्भवती महिला कुछ दिन पहले रेगुलर चेकअप के लिए बुलढाणा जिला महिला अस्पताल आई. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में महिला के अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टरों को इस स्थिति के बारे में पता चला. अस्पताल के डॉ. प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि &lsquo;भ्रूण में भ्रूण&rsquo; काफी रेयर मामला होता है और यह स्थिति पांच लाख में से एक में पाई जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब तक कुल इतने केस</strong><br />उन्होंने बताया कि अब तक (पूरे विश्व में) ऐसे केवल 200 मामले ही सामने आए हैं और वे भी प्रसव के बाद ही सामने आए. इनमें से भारत में 10-15 मामले पाए गए हैं. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;मैंने इस भ्रूण में कुछ असामान्य बात देखी, जो लगभग 35 सप्ताह का है.&rsquo;&rsquo; डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने सामान्य रूप से बढ़ रहे एक भ्रूण के पेट में भ्रूण जैसी संरचना देखी. डॉक्टर ने बताया, &lsquo;&lsquo;मैं चौंक गया क्योंकि यह सामान्य नहीं है. यह &lsquo;भ्रूण में भ्रूण&rsquo; की स्थिति है जो दुनिया के सबसे दुर्लभ मामलों में से एक है. हमने किसी और चिकित्सक की राय मांगी और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्रुति थोरात ने भी इस स्थिति की पुष्टि की.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style="text-align: justify;">अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि महिला को सुरक्षित प्रसव और आगे की प्रक्रिया के लिए छत्रपति संभाजीनगर के एक चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया है. डॉक्टर इस मामले को बारीकी से देख रहे हैं और उनका कहना है कि बच्चे को इस स्थिति से ज्यादा खतरा नहीं है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(इनपुट – PTI/भाषा)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें – <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/when-steroids-are-given-in-pregnancy-and-why-know-the-reason-behind-2872969">प्रेग्नेंसी में कब और क्यों दिए जाते हैं स्टेरॉयड? नहीं जानते होंगे इसके पीछे की वजह</a></strong></p>
source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Lifestyle

क्या होता है कोडीन जिससे बनी कफ सिरप के रैकेट का हुआ पर्दाफाश, जानें सेहत के लिए हो सकता है कितना खतरनाक

Cough Syrup Banned: एक बार फिर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली कफ सिरप का खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र के ठाणे
Lifestyle

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशनsource yashoraj infosys : best web