Trending

महाकुंभ ही नहीं यहां मंदिर में टूट गए सारे रिकॉर्ड, 70 लाख श्रद्धालुओं ने किया

Agency:News18Hindi

Last Updated:

यूपी के प्रयागराज में देश-दुनिया से पहुंचे श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में नया कीर्तिमान बना लिया है. इस तरह यूपी के अन्‍य धार्मिक शहरों में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिल रही है. मथुरा, काशी, अयोध्‍या, चि…और पढ़ें

महाकुंभ ही नहीं यहां मंदिर में टूट गए सारे रिकॉर्ड, 70 लाख श्रद्धालुओं ने किया

महाकुंभ ही नहीं, इस मंदिर में देश-दुनिया से आए श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

हाइलाइट्स

  • देश दुनिया से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आ रही
  • मंदिर, घाट और शहर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़
  • महाकुंभ से स्‍नान कर यहां आ रहे हैं श्रद्धालु

वाराणसी. महाकुंभ में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है, प्रयागराज में लाखों लाख श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं; तो वहीं विश्‍व विख्‍यात वाराणसी के काशी विश्‍वनाथ धाम में भी अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. यहां बीते 5 दिनों में 30 लाख और बीते 18 दिनों में 70 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. यहां देशी भक्‍तों के साथ बड़ी संख्‍या में विदेशी भक्‍त भी हर-हर महादेव दर्शन करने पहुंचे. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बताया कि विश्वनाथ धाम के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. यहां बीते पाँच दिन में 30 लाख और 18 दिन में 70 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. यहां देश से आए श्रद्धालु तो थे, वहीं बड़ी संख्‍या में विदेशी भक्‍त भी शामिल हुए.

महाकुंभ के पलट प्रवाह का पूरा असर शिव नगरी काशी में भी देखने को मिला, जहां लाखो की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ से शिव के नगरी पहुंचे. आलम ये रहा कि श्रद्धालुओं के संख्या के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए और मात्र 18 दिनों में 70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई, तो वहीं लाखों लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगाकर कुंभ स्नान संपूर्ण किया. यह आंकड़ा ख़ुद काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने जारी किया है. वाराणसी में संक्रांति के दो दिन पहले से ही आस्था की भीड़ देखने को मिलने लगी थी, लेकिन यह भीड़ बीते 23 जनवरी से सैलाब में बदली और प्रत्येक दिन 15 लाख से अधिक श्रद्धालु वाराणसी पहुंचने लगे, जो कि महाकुंभ से सीधे वाराणसी पहुँच रहे थे.

70 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्‍नान, दर्शन का क्रेज
पुलिस के आकड़ों की माने तो बीस से पच्चीस लाख लोग वाराणसी आ रहे हैं. अब विश्वनाथ मंदिर ने भी अपना आंकड़ा जारी कर दिया है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने 11 जनवरी से 28 जनवरी तक अपना आंकड़ा जारी किया है. इसमें लगभग 70 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में अपनी हाजिरी लगाई है, जिसमें पिछले पाँच दिनों में 30 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. मंदिर में लगी इस भीड़ को देख के ज़ाहिर हो रहा है कि बाबा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में कितना उत्साह है.

सुबह से शुरू होने वाली आ‍रती देर शाम तक चलती रही
मंगला आरती से शुरू हो रहा दर्शन देर रात तक चल रहा है. पूरा मंदिर हर हर महादेव के जयकारे से पूरी रात गूंज रहा है , गंगा घाट से लेकर मंदिर तक आस्था का सैलाब लगातार देखा जा रहा है, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के तरफ़ से भी पूरी शक्ति झोंक दी गई है , गाड़ियों को शहर में न प्रवेश करने के लिए अलग अलग स्थानों पर पूरे 15 पार्किंग पॉइंट बनाये गए हैं. वहीं मौनी अमावस्या स्नान की बात करें तो मंदिर में लगभग आठ लाख लोगों ने दर्शन किया तो वहीं पाँच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सिर्फ़ गंगा में डुबकी लगाई , यह सैलाब बसंत पंचमी तक जारी रहेगा.

homeuttar-pradesh

महाकुंभ ही नहीं यहां मंदिर में टूट गए सारे रिकॉर्ड, 70 लाख श्रद्धालुओं ने किया

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन