Trending

महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे हैं, तो जान लें वहां की ट्रैफिक व्यवस्था

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Mahakumbh traffic updates live: महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था को हर दिन नए सिरे से लागू करना पड़ रहा है. क्योंकि चारों दिशाओं से आने वाली निजी वाहन के चक्कर में जहां शहर के अंदर भयंकर जाम …और पढ़ें

महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे हैं, तो जान लें वहां की ट्रैफिक व्यवस्था

प्रयागराज जाम

हाइलाइट्स

  • महाकुंभ में भारी ट्रैफिक की संभावना है.
  • मीरापुर क्षेत्र में सबसे नजदीक पार्किंग उपलब्ध.
  • अलग-अलग दिशाओं से आने वालों के लिए अलग पार्किंग.

रजनीश यादव / प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. अगर इन श्रद्धालुओं को सरकारी वाहनों की सुविधा नहीं मिल पा रही है, तो वह अपने निजी वाहन से ही घर से प्रयागराज संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रयागराज क्षेत्र में पहुंचने पर उनको सही जानकारी न होने की वजह से  पार्किंग तक पहुंचने में काफी समस्या उठानी पड़ रही है. जिस वजह से भयंकर जाम का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है नया ट्रैफिक प्लान
वैसे तो प्रयागराज महाकुंभ में चारों दिशाओं से करोड़ों श्रद्धालु  ट्रेन, बस, एयरप्लेन और अपने निजी वाहन से पहुंच रहे हैं. लेकिन प्रयागराज संगम क्षेत्र के सबसे नजदीक पार्किंग में पहुंचने के लिए जानकारी न होने की वजह से यह श्रद्धालु कहीं दूर ही अपनी गाड़ी खड़ी करके पैदल ही संगम की तरफ आ रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. जिसके तहत मीरापुर क्षेत्र के सबसे करीब स्थित पार्किंग में गाड़ी खड़ी कराई जा रही है. इसके फुल होने के बाद ही उसके पीछे वाली पार्किंग में गाड़ी को भेजा जा रहा है.

किधर से पड़ रही कौन सी पार्किंग

अगर श्रद्धालु दिल्ली राजस्थान हरियाणा की तरफ से आ रहे हैं, तो उनके लिए मेला क्षेत्र की सबसे करीब पार्किंग परेड ग्राउंड की पार्किंग है, जो कि 17 नंबर है. इसके बाद सीएमपी कॉलेज के अंदर पार्किंग बनाई गई है, तो वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदू हॉस्टल और मुस्लिम हॉस्टल में पार्किंग बना दी गई है, जो मेला क्षेत्र करीब है.

मध्य प्रदेश झारखंड महाराष्ट्र की तरफ से आने वाले वाहन को नहीं अपना ब्रिज के पास रेल घाट पर बनी सबसे नजदीकी पार्किंग में खड़ी कराई जा रही है. वहीं उसके बाद सरस्वती हाईटेक पार्किंग में खड़ी कराई जा रही है.
अगर श्रद्धालु अयोध्या लखनऊ की तरफ से आ रहे हैं, तो इनको बेला कछार पार्किंग में गाड़ी खड़ी करनी पड़ रही है. वहीं गोरखपुर बनारस बिहार की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ी को समय माता मंदिर की पार्किंग में खड़ी कराई जा रही है, जो झूसी के पास पड़ता है.

homeuttar-pradesh

महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे हैं, तो जान लें वहां की ट्रैफिक व्यवस्था

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन