महाकुंभ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आगरा पहुंची ये चीज, शहर में मच गया हल्ला

Last Updated:
Agra News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में संगम स्नान से वंचित श्रद्धालुओं के लिए आगरा में संगम जल लाया गया. सीएम योगी के निर्देश पर 12,000 लीटर जल का वितरण हुआ. गंगाजल पाने की खुशी श्रद्धालुओं के चेहरे पर साफ झलक र…और पढ़ें

गंगाजल वितरण करते एडिशनल कमिश्नर संजीव त्यागी
हाइलाइट्स
- प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए आगरा में संगम जल लाया गया.
- 12,000 लीटर संगम जल का वितरण आगरा में हुआ.
- गंगाजल पाने की खुशी श्रद्धालुओं के चेहरे पर झलकी.
हरिकांत शर्मा/आगरा: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में संगम स्नान से वंचित रह गए श्रद्धालुओं को एक और अवसर प्रदान किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संगम का जल अग्निशमन विभाग की गाड़ी से आगरा लाया गया. मंगलवार को प्रतापपुर चौराहे पर सुबह 11:00 बजे से आगरा पुलिस और फायर डिपार्टमेंट द्वारा संगम जल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी, सदर ACP विनायक भोसले और शहर के बुजुर्ग गणमान्य लोगों ने की.
12,000 लीटर संगम जल आगरा पहुंचा !
महाकुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, लेकिन कुछ लोग इससे वंचित रह गए. ऐसे लोगों को गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के माध्यम से 12,000 लीटर संगम जल आगरा लाया गया. पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने इसकी जिम्मेदारी एसीपी सदर विनायक भोसले को सौंपी.
पूरे दिन चला जल वितरण कार्यक्रम!
मंगलवार को सुबह 10 बजे से प्रतापपुर चौराहे पर संगम जल का वितरण शुरू हुआ. कार्यक्रम पूरे दिन चला, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया. श्रद्धालुओं को अपने पात्र लाने के लिए कहा गया ताकि वे संगम जल प्राप्त कर सकें. गंगाजल पाने की खुशी श्रद्धालुओं के चेहरे पर साफ झलक रही थी. करौली अहीर से आए बुजुर्ग ब्रह्मानंद ने कहा कि हम महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा पाए थे, लेकिन यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे शहर में ही पुलिस गंगाजल लेकर आई. मैं दो बोतलों में संगम जल लेकर घर जा रहा हूं और इसे अपने परिवार के लोगों को वितरित करूंगा. सरकार और पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की शहरभर में सराहना की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को एक नया संबल मिला है.
Agra,Agra,Uttar Pradesh
March 06, 2025, 14:34 IST
