Trending

महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद एक्शन,भेजे गए अनुभवी अधिकारी

Mahakumbh Stampede Live Update: महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद मृतकों की संख्या 30 पहुंच गई है. वहीं 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से करीब 30 लोगों का इलाज चल रहा है.

maha kumbh mela

Mahakumbh Stampede LIVE: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर हुई भगदड़ के बाद अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की गई है. भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर जोर देने को कहा गया है. संगम की रेती पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पर्व पर हुई भगदड़ में तीस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने तीस श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि कर दी है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया है कि 25 मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई है. जबकि पांच अन्य मृतकों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. जबकि 36 घायलों का मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के परिजनों की मदद के लिए मेला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी कर दिया गया है.

अधिक पढ़ें …

January 30, 2025, 07:30 (IST)

Mahakumbh Bhagdad LIVE: भगदड़ में मारे गए लोगों को 25-25 लाख की सहायता राशि

मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा, “प्रशासन ने कई दौर की समीक्षा बैठकें की थींफिर भी यह हादसा कैसे हुआइसकी गहन जांच होगी.” सरकार ने मृतकों के परिवारों को ₹25-25 लाख की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है. इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव और डीजीपी को गुरुवार को घटनास्थल का दौरा कर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. वे हालात का जायजा लेंगे और रिपोर्ट सौंपेंगे.

January 30, 2025, 07:20 (IST)

Maha Kumbh Stampede LIVE: महाकुंभ हादसे पर भावुक हुए थे सीएम योगी

महाकुम्भ हादसे पर भावुक हुए सीएम योगीन्यायिक जांच के दिए आदेश. पत्रकारों को महाकुम्भ हादसे की जानकारी देते हुए सीएम योगी की आंखें हुईं नम. मुख्यमंत्री ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, 3 सदस्यीय आयोग का किया गठन. पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार होंगे आयोग के अध्यक्षपूर्व डीजी वी.के. गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डी.के. सिंह कमेटी में शामिल. घटना की गहराई से होगी जांचपुलिस भी हादसे के कारणों की करेगी जांच. मुख्य सचिव और डीजीपी गुरुवार को जाएंगे प्रयागराजघटना की करेंगे समीक्षा. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए के मुआवजे का भी किया ऐलान.

January 30, 2025, 07:12 (IST)

Maha Kumbh Stampede CM Yogi Meeting: सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार को प्रयागराज महाकुम्भ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, अयोध्या मीरजापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर आदि जनपदों/ज़ोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एडीजी और जिलाधिकारी प्रयागराज से अपडेट जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगातार सतर्कता-सावधानी बनाये रखने के निर्देश दिए.

January 30, 2025, 07:08 (IST)

Mahakumbh Stampede LIVE: महाकुंभ में भगदड़ के चलते 30 की मौत

संगम की रेती पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पर्व पर हुई भगदड़ में तीस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने तीस श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि कर दी है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया है कि 25 मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई है. जबकि पांच अन्य मृतकों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. जबकि 36 घायलों का मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के परिजनों की मदद के लिए मेला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी कर दिया गया है.

January 30, 2025, 07:05 (IST)

Maha Kumbh Mauni Amavasya: रात 8 बजे तक 7 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर बुधवार की रात 8 बजे तक 7 करोड़ 64 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई है. इसमें 10 लाख कल्पवासियों और 7 करोड़ 54 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. हम आपको बता दें कि 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुम्भ मेले में आज 29 जनवरी तक 27 करोड़ 58 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

January 30, 2025, 07:04 (IST)

Maha Kumbh Mela Stampede LIVE: 4 फरवरी तक प्रयागराज में नो व्हीकल जोन

30 जनवरी से महाकुंभ मेले में 4 फरवरी तक नहीं जा सकेंगे कोई वाहन. पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया. VVIP पास अब 4 फरवरी तक रहेंगे कैंसिल. VVIP स्नान और एस्कॉर्ट की गाड़ियों के काफिले पर लगाई गई रोक. सिर्फ बाइक, एंबुलेंस नगर निगम और फायर की गाड़ियां ही अंदर चलेगी. भगदड़ की घटना के बाद हुए कल से 5 बड़े बदलाव होंगे. रास्ते को वन-वे कर दिया गया है, एक रास्ते से आए श्रद्धालुओं को स्नान के बाद दूसरे रास्ते से भेजा जाएगा. प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले चार पहिया वाहनों की शहर में एंट्री पर रोक लगी.

January 30, 2025, 07:00 (IST)

Maha Kumbh Mela Stampede LIVE: महाकुंभ में भगदड़ के बाद भेजे गए दो अनुभवी अधिकारी

महाकुंभ में अब अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई. IAS आशीष गोयल और IAS भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है. 2019 अर्धकुंभ में आशीष गोयल और भानु गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण आनंद के साथ मिलकर करवाया था. भानु गोस्वामी तब डीएम और प्राधिकरण के VC थे. आशीष गोयल तब के इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला के प्रभारी थे. 5 और विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों को कुंभ भेजा गया है जिनका अनुभव रहा है.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन