Trending

महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान आज, भीड़ को काबू करने का बना नया प्लान

Last Updated:

Mahakumbh Amrit Snan: बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है और रविवार को शाम छह बजे तक 1.23 करोड़ लोग गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके हैं. तेरह जनवरी से अब तक कुल 33.61 करोड़ से अ…और पढ़ें

महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान आज, भीड़ को काबू करने का बना नया प्लान

महाकुंभ में चौथे अमृत स्नान के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. (पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • महाकुंभ में बसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व के लिए भीड़ बढ़ी.
  • एडीजी भानु भास्कर खुद महाकुंभ क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण देख रहे.
  • अमृत स्नान के लिए नई गाइडलाइंस 2 से 4 फरवरी तक लागू.

महाकुंभ नगर. महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी पर मेला प्रशासन और पुलिस को ‘शून्य गलती’ के साथ बिना किसी परेशानी के स्नान संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और एडीजी भानु भास्कर खुद मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं.

रविवार की सुबह एडीजी भानु भास्कर मेला प्राधिकरण भवन में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) पहुंचे जहां उन्होंने स्क्रीन पर पूरे मेला क्षेत्र, चौराहों और मेला प्रवेश स्थलों को देखा और घाट से भीड़ खाली कराने के लिए स्वयं लाउडस्पीकर पर निर्देश दिया.

आईसीसीसी से माइक पर उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा, “कृपया घाट पर स्नान करने के बाद अनावश्यक ना बैठें और घाट खाली करें जिससे दूसरे श्रद्धालु स्नान कर सकें. घाट पर खाना पीना ना करें और दूसरी जगह जाकर खानपान करें.” भानु भास्कर ने सेंटर में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाट पर कहीं भी भीड़ रुकने ना पाए और स्नान करने के बाद वहां से अपने स्थान के लिए प्रस्थान करे.

शाही स्नान को लेकर नई गाइडलाइन
महाकुंभ को लेकर 4 फरवरी तक नई गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसमें 2 फरवरी से 4 फरवरी तक श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे. पार्किंग से वे शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे. बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है. सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है. एक साइड से श्रद्धालु आएंगे तो दूसरी साइड से निकासी होगी.

गत मंगलवार देर रात संगम नोज पर घटी भगदड़ की घटना के बाद शनिवार को पहली बार प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और अस्पताल जाकर घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना था. इस बीच, मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी स्नान के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को शून्य त्रुटि के साथ स्नान संपन्न कराने के निर्देश दिए थे.

मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस बल को भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. वहीं, लखनऊ से आए प्रशासनिक अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी और आशीष गोयल अपने पिछले अनुभवों को साझा कर मेला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. पिछले कुंभ (2019) में गोस्वामी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी थे, जबकि गोयल उस समय प्रयागराज के मंडलायुक्त थे.

बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है और रविवार को सुबह 12 बजे तक 88.83 लाख लोग गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं 13 जनवरी से अब तक कुल 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं.

इस बीच, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मान्यता है कि प्रयागराज के पांच कोस को संगम कहा जाता है. उन्होंने कहा कि इसलिए श्रद्धालुओं को फाफामऊ से लेकर अरैल तक कहीं पर भी स्नान करने पर महाकुंभ का पुण्य प्राप्त होता है. उन्होंने कहा, “संगम क्षेत्र का सीमित क्षेत्रफल है. इसलिए सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि संगम क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ ना बढ़ाएं.”

आगामी पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महाकुंभ नगर आना प्रस्तावित है. इसको देखते हुए अगले कुछ दिन मेला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौतियों से भरा है. उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार देर रात संगम नोज पर भगदड़ मचने से 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे.

homeuttar-pradesh

महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान आज, भीड़ को काबू करने का बना नया प्लान

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन