Heath & Beauty

महाकुंभ में दिखे पनवाड़ी बाबा, प्रसाद में देते हैं पान, क्या सच में इसे खाने से ठीक हो जाती हैं 11 बीमारियां?

<p style="text-align: justify;">महाकुंभ मेला के हर चर्चे हो रहे हैं. प्रयागराज के संगम तट पर चल रहे हैं इस महाकुंभ ने लोगों का अपनी तरफ कई तरह से ध्यान खींचा है. आए दिन सोशल मीडिया पर इस मेले से जुड़ी दिलचस्प बातें सामने आती रहती हैं. आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह, सुंदरी साध्वी हर्षा रिछारिया के बाद अब पान वाले बाबा काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, इस पान वाले बाबा का दावा है कि वह पान खिलाकर 11 बीमारियां को हमेशा के लिए ठीक कर देंगे. अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त आने पर पता चलेगा. तब हम हम जान लें क्या है पूरा माजरा?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पान वाले बाबा पान खिलाकर ठीक कर देंगे 13 बीमारियां</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पान वाले बाबा का कहना है कि वह अपने भक्तों औऱ श्रद्धालुओं को पान खिलाते हैं. इसके बाद उनके शरीर से 13 बीमारियां तो पक्का भाग जाएगी. बाबा का पान खिलाने का शौक काफी सालों पुराना है. जब हम इस खबर के अंदर तक गए तो पता चला कि इस बाबा का असरी नाम महंत गिरधारी दास 1008 है. यह राजस्थान के रहने वाले हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">बाबा का दावा है कि पान खाने से 13 तरह की बीमारी एकदम खत्म हो जाती है. बाबा के आसपास मौजूद लोग कहते हैं कि बाबा पान खिलाने के साथ-साथ पान खाते भी हैं. उनकी उम्र 74 साल है उन्हें किसी भी तरह की बीमारी नहीं है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पान वाले बाबा से उन्हें पान खिलाकर बीमारी ठीक करने के शौक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह शौक उनका बचपन से ही है. ये जो दुकान में पान मिलते हैं उनसे उनका पान काफी ज्यादा अलग है. जिससे सच में कई सारी बीमारियां ठीक हो जाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पान में क्या है खास?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पान वाले बाबा का कहना है कि वह जो पान बनाकर देते हैं उनकी ढेर सारी जड़ी-बूटियां डाली जाती है. जो कई सारी बीमारियों को ठीक कर देते हैं. यह पान न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक बीमारियों को भी ठीक करती है. बाबा का यह खास तरह का पान खाने लोग दूर-दूर से इनके पास आ रहे हैं.&nbsp;</p>
<div style="text-align: justify;" align="left">
<p dir="ltr"><strong>Night&nbsp; Anxiety Causes</strong>&nbsp;: शाम ढलते ही कई लोगों को घबराहट होने लगती है. जैसे-जैसे अंधेरा ढलता जाता है, उनका डर भी बढ़ने लगता है. इसका असर डेली रुटीन पर पड़ सकता है. कई बार तो जिंदगी भी प्रभावित होने लगती है. रात में घबराहट होने के पीछे एंग्जाइटी-स्ट्रेस जैसी समस्याएं कारण हो सकती हैं. कई बार आनुवांशिक वजह भी इसे ट्रिगर कर सकती है. हालांकि, इसका एक कारण नींद की कमी भी हो सकती है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय…</p>
<p dir="ltr"><strong>यह भी पढ़ें :&nbsp;<a title="नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-sleeping-pills-can-damage-kidney-and-liver-know-side-effects-2849916/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे</a></strong></p>
</div>
<div style="text-align: justify;" align="left">
<p dir="ltr"><strong>रात में घबराहट क्यों होती है</strong></p>
</div>
<div style="text-align: justify;" align="left">
<p dir="ltr"><strong>1. हार्ट डिजीज</strong></p>
</div>
<div align="left">
<p dir="ltr" style="text-align: justify;">अंधेरा होने पर घबराहट (Anxiety)&nbsp; महसूस होने की एक नहीं कई वजहें हो सकती हैं.&nbsp; इसका एक कारण हार्ट डिजीज (Heart Disease)भी हो सकती है. दिल में किसी तरह की समस्या शरीर में ब्लड फ्लो को सही से नहीं रहने देती है, जिसका असर ब्रेन पर पड़ सकता है. इससे घबराहट बढ़ सकती है.</p>
<div style="text-align: justify;" align="left">
<p dir="ltr"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
</div>
<p dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें :&nbsp;<a title="गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत?" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/saif-ali-khan-was-injured-after-an-unidentified-man-attacked-him-with-a-knife-at-his-bandra-home-2863847/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत</a></strong></p>
</div>
source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

viral blogs.in
Heath & Beauty

स्टेज III ब्रेस्ट कैंसर की समझ: निदान, उपचार और जीवित रहने की दर

स्तन कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो महिलाओं में सबसे सामान्य प्रकार का कैंसर है। इस बीमारी के विभिन्न स्टेज
Heath & Beauty

बाल झड़ने की समस्या का घरेलू उपचार: प्राकृतिक तरीकों से बालों को बनाएं मजबूत

बाल झड़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है। खराब जीवनशैली, प्रदूषण, तनाव, और गलत खानपान के कारण बहुत से