महाकुंभ में अब नहीं लगेगा जाम, माघ पूर्णिमा स्नान के लिए बना ये ट्रैफिक प्लान

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Prayagraj mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भारी जाम को देखते हुए माघ पूर्णिमा के स्नान पर यातायात व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है. पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो वीकल जोन घोषित कर दिया गया है. ता…और पढ़ें

माघी पूर्णिमा यातायात प्लान
हाइलाइट्स
- माघ पूर्णिमा स्नान के लिए नो वीकल जोन घोषित.
- 11 फरवरी से मेला क्षेत्र में वाहनों पर प्रतिबंध.
- आवश्यक सेवाओं को नो वीकल जोन में छूट.
रजनीश यादव/ प्रयागराज:महाकुम्भ में जहां भीषण जाम चर्चा का विषय रहा. वहीं 12 फरवरी को माघ की पूर्णिमा के स्नान से पहले यातायात प्लान बना दिया गया है. जिससे कि आने वाली श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें सही जानकारी प्राप्त हो सके. जिससे वह स्नान कर अपने गंतव्य तक सकुशल तरीके से पहुंच सके. 11 फरवरी की शाम से ही पूरे मेला क्षेत्र को नो वीकल जोन घोषित कर दिया गया है. अगर आप भी माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रयागराज महाकुंभ आ रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है.
बनेगा नो वेहिकल जोन
मेला क्षेत्र में सुचारू रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए 11फरवरी को 4 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र में No Vehicle zone रहेगा. जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को जाम न झेलना पड़े. तो वहीं प्रयागराज शहर में महाकुम्भ स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को दिनांक 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा. उक्त व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी. श्रद्धालुओं के प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन और स्नान के दृष्टिगत प्रयागराज शहर में दिनांक 11 फरवरी को शाम पांच बजे के पश्चात No Vehicle zone लागू हो जाएगा.
इस दिन तक रहेगा लागू
11 फरवरी से शुरू यातायात व्यवस्था 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक निकासी तक लागू रहेगी. प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश तथा निकासी पर यह प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा. 12 फरवरी को कल्पसियों के लिए भी यह ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा. ऐसे में मेला क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद श्रद्धालुओं को अपने वाहनों के साथ लंबी कतार देखने को मिल सकती है.
Allahabad,Uttar Pradesh
February 11, 2025, 07:03 IST
