मर्द करे छेड़छाड़ तो क्या करे लड़की? गौर से सुन लें प्रेमानंद महाराज के भक्त
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-597-1200x700.png)
Last Updated:
प्रेमानंद महाराज की बातें निराशा में भी आशा जगा देती हैं. लेकिन फिलहाल मथुरा के लोग के विरोध की वजह से वो विवादों में घिर गए हैं. इस बीच महाराज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इनमें उन्हें कई सवा…और पढ़ें
![मर्द करे छेड़छाड़ तो क्या करे लड़की? गौर से सुन लें प्रेमानंद महाराज के भक्त मर्द करे छेड़छाड़ तो क्या करे लड़की? गौर से सुन लें प्रेमानंद महाराज के भक्त](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/premanand-maharaj-molestation-2025-02-e45b42de8d99f3686b61f4d2d9ac213d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रेमानंद महाराज का छेड़खानी को लेकर दिया जवाब (इमेज- सोशल मीडिया)
प्रेमानंद महाराज इन दिनों खास वजह से चर्चा में हैं. मथुरा के लोगों ने संत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि उनके रति भ्रमण दर्शन के दौरान उनके अनुयायी तेज आवाज में गाने बजा रहे थे. साथ ही आतिशबाजी भी की जा रही थी. इससे वहां रहने वाले लोग नाराज हो गए. उन्होंने नींद में खलल पड़ने की शिकायत की. जब कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो महाराज के चेले उनसे भिड़ गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने महाराज के खिलाफ डीएम को शिकायत कर दी.
विवादों के बीच सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. महाराज अक्सर लोगों के मन में चल रहे सवालों का जवाब देकर उनका चित्त शांत करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई प्रेरणादायक जवाबों का वीडियो शेयर किया जाता है. विवादों के बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि अगर कोई लड़की छेड़खानी का शिकार होती है तो उसे क्या करना चाहिए?
दिया ऐसा जवाब
वीडियो में महाराज से पूछा गया कि अगर कोई लड़की छेड़खानी का शिकार होती है तो उसे क्या करना चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सभी माताओं और बहनों को इस अपराध को क्षमा नहीं करना चाहिए. चाहे आपको छेड़ने वाला आपका पिता, रिश्तेदार या कोई टीचर ही क्यों ना हो, आपको उसकी रिपोर्ट कर देनी चाहिए. सरकारी सहयोग लेकर उसे दण्डित करना चाहिए. लेकिन क्षमा बिलकुल नहीं करना चाहिए.
माफ करने से क्या होगा?
महाराज ने कहा कि अगर कोई आपको छेड़ रहा है तो उसे माफ करने से क्या होगा? एक जगह तक माफ करना ठीक है लेकिन अगर लड़कियां इसी तरह माफ करती रहेगी तो उसके पीछे चार और लग पड़ जाएंगे. अगर शिकायत की जाएगी तो पुलिस के डंडे पड़ते ही वो अपने आप सही हो जाएंगे. ऐसे लोगों को सचेत करना जरुरी है. इन्हें ये पता होना चाहिए कि छेड़खानी कर वो फंस सकते हैं.
February 07, 2025, 16:26 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)