Trending

मरघट वाले हनुमान मंदिर पहुंची CM रेखा गुप्ता, दर्शन के बाद शपथ लेने जाएंगी

अधिक पढ़ें

Delhi CM Shapath Grahan LIVE: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मरघट वाले हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंची हैं. यहां के बाद वह शपथ लेने के लिए रामलीला मैदान जाएंगी. इससे पहले मंदिर की मुख्य पुजारी ने बताया था कि रेखा गुप्ता हमेशा ही हनुमान जी का आशीर्वाद लेने आती रही हैं चाहे वह नॉमिनेशन से पहले आई हूं या फिर विधायक दल की बैठक से पहले आई हों. हनुमान जी की विशेष कृपा उनके ऊपर है और वह बहुत अच्छी महिला और इंसान हैं. उनके नेतृत्व में दिल्ली का विकास और भी तेजी से होगा क्योंकि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.

विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली सरकार का गठन होने जा रहा है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का नाम कल फाइनल हो गया था. इसके बाद आज 6 कैबिनेट मंत्री के नाम सामने आए. और अब विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम सामने आ गए हैं. दिल्ली विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर बनाया जाएगा. वहीं मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाया जाएगा. रेखा गुप्ता आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ लेने से पहले न्यूज 18 से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनौतियां तो हर घर में होती है लेकिन दिल्ली कितना पिछड़ गई यह दिल्ली के लोग और देश की जनता महसूस कर रही थी. आज अच्छी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व हमारे साथ है. उन्होंने जो विजन विकसित दिल्ली का हमें दिखाया है उसे ही पूरा करना हमारा लक्ष्य है. हमलोग मिलकर के दिल्ली के सम्मान में, दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे और विकसित दिल्ली का सपना पूरा करेंगे. पहली कैबिनेट का एजेंडा आज हमलोग तय करेंगे. बैठक के बाद दिल्ली के विकास का लेआउट तय किया जाएगा.

मालूम हो कि रेखा गुप्ता आज दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली हैं. बुधवार को हुई बैठक में उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की पूर्व अध्यक्ष ने 2025 के विधानसभा चुनावों के दौरान शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र में 29,595 मतों के अंतर से जीत हासिल की. ​​सुबह 11 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा. रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस समारोह में कई वीवीआईपी, सीएम, राजनयिक, फिल्मी सितारों समेत 50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. पहली बार विधायक बनने वाली गुप्ता मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली के सीएम पद पर आसीन होने वाली चौथी भाजपा नेता होंगी. गौरतलब है कि साहिब सिंह वर्मा होने वाले डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा के पिता हैं.

ये है पूरा कार्यक्रम
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजा गया है. निमंत्रण पत्र के मुताबिक, शपथ ग्रहण रामलीला मैदान में आज दोपहर 12 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह के टाइमटेबल के मुताबिक, दिन में 11-12 बजे के बीच शपथ समारोह के गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे. 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे. 12:15 बजे एलजी शपथ समारोह में पहुंचेंगे. 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे. 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी आएंगे. वहीं 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान होगा. 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन