मऊ जिले में लागू हुई साप्ताहिक बंदी, जानें किस दिन कहां की बाजार रहेगी बंद

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mau News Hindi Today: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाजारों की साप्ताहिक बंदी होती है. कुछ जगहों पर मार्केट बंदी का नियम नहीं लागू था लेकिन अब वहां भी बंदी का नियम लागू किया जा रहा है.

District Magistrate giving information about weekly closure
मऊ: यदि आप मऊ जनपद के हैं और अपनी दुकान चला रहे हैं तो आपके लिए यह खबर खास हो सकती है. अब मऊ जनपद में जिला मजिस्ट्रेट ने साप्ताहिक बंदी घोषित कर दिया है. जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान 1962 की धारा 8 (2) सपठित उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1962 के नियम 6 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए नगर पालिका एवं टाउन एरिया क्षेत्र के लिए वर्ष 2025 में परिपालन हेतु निम्नलिखित विवरण के साथ साप्ताहिक बंदी की स्वीकृति प्रदान की गई है.
नगर पालिका परिषद मऊ की साप्ताहिक बंदी रविवार को रहेगी. बाल काटने, केश प्रसाधन की दुकानों, आटा चक्की और स्पेलर जैसे हैवी पावर का प्रयोग करने वाले प्रतिष्ठानों को इस बंदी से छूट दी गई है. बाल काटने और केश प्रसाधन की दुकान की साप्ताहिक बंदी शनिवार को रहेगी. नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन मऊ के अंतर्गत आटा चक्की स्पेलर जैसे हैवी पावर का प्रयोग करने वाले प्रतिष्ठानों की साप्ताहिक बंदी मंगलवार को रहेगी.
टाउन एरिया मोहम्मदाबाद गोहना की साप्ताहिक बंदी रविवार को रहेगी जिसमें बाल काटने और केश प्रसाधन वाले दुकानों को छूट रहेगी. टाउन एरिया मोहम्मदाबाद गोहना मऊ में बाल काटने वाले और केश प्रसाधन की दुकान की साप्ताहिक बंदी शनिवार को रहेगी.
टाउन एरिया दोहरीघाट मऊ की साप्ताहिक बंदी सोमवार को रहेगी. टाउन एरिया अमिला की साप्ताहिक बंदी मंगलवार को रहेगी. टाउन एरिया अदरी की साप्ताहिक बंदी शनिवार को रहेगी. टाउन एरिया कोपागंज की साप्ताहिक बंदी सोमवार को रहेगी. टाउन एरिया घोसी की साप्ताहिक बंदी बुधवार को रहेगी. हालांकि, हार्डवेयर मशीनरी पार्ट्स और फोटो कॉपी की दुकान बुध को नही बंद रहेगी. टाउन एरिया घोसी मऊ में हार्डवेयर मशीनरी पार्ट्स और फोटोग्राफी की दुकानों की साप्ताहिक बंदी रविवार को रहेगी.
चिरैयाकोट मऊ की साप्ताहिक बंदी शनिवार को रहेगी तो रतनपुरा मऊ की साप्ताहिक बंदी रविवार को रहेगी. मधुबन की साप्ताहिक बंदी शनिवार को निर्धारित की गई है. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आदेश की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. इसलिए जो बंदी के नियम जारी किए गए हैं उस नियम के आधार पर अपनी दुकान को चलाएं.
Mau,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 22:31 IST
