मंडी में ढाबा गोलीकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से नहीं है आरोपी

Last Updated:
Mandi Dhaba Firing: मंडी में ढाबा मालिक पर फायरिंग के आरोप में आजम और अजमल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं और मंडी में मिस्त्री का काम करते हैं.

आजम (20) और अजमल (24) यूपी के मुजफ्फपुर के रहने वाले हैं और मंडी में रहते थे.
हाइलाइट्स
- मंडी ढाबा गोलीकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार.
- आरोपी यूपी के, मिस्त्री का काम करते थे.
- पंजाबी बोलकर भ्रमित करने की कोशिश की.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी में ढाबा मालिक पर फायरिंग के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पंजाब के नहीं, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मंडी में मिस्त्री का काम करते हैं. दोनों की गिरफ्तारी मंडी के ही नेरचौक से की गई है.
जानकारी के अनुसार, मंडी पुलिस ने गोली चलाने के आरोप में आजम (20), अजमल (24) नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंडी पुलिस की एसपी साक्षी वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि आजम (20) और अजमल (24) यूपी के मुजफ्फपुर के रहने वाले हैं और मंडी में रहते थे. दोनों ने घटना के दौरान पंजाब और हिमाचल के बीच चल रहे भिंडरावाला फ्लैग विवाद का फायदा उठाते हुए पंजाबी में बात कर रहे थे और फिर गोलियां चलाई. आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल भी बरामद किया गया है.
घटना को अंजाम देने के बाद यह नेरचौक में ही रह रहे थे और खुलेआम घुम रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बड़ी मुश्किल से इन आरोपियों की तलाश की और उसके बाद इनके पास पहुंचकर इन्हें धर दबोचा, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने का कहना है कि इन्होंने गोली क्यों मारी, इस बात को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी.

आरोपी पंजाब के नहीं, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मंडी में मिस्त्री का काम करते हैं.
क्या है मामला
मंडी जिले के पुरघराट में शुक्रवार रात को एक ढाबे पर फायरिंग की गई थी. इस फायरिंग में ढाबा संचालक को गोलियां लगी थी. घायल प्रदीप ठाकुर का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. अब बीते तीन दिन बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और पुलिस ने राहत की सांस ली है.
