मंडी. केंद्र और प्रदेश सरकारों का पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक ही ध्येय है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर अधिक से अधिक जोर दिया जाए. हालांकि बहुत सी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतार भी चुकी है लेकिन लोग ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल चाह रहे हैं जिनकी बेटरी की क्षमता अधिक हो.
इसी कड़ी में विश्व में टेस्ला के बाद अगर किसी दूसरी कंपनी का नाम आता है तो वह है वियतनाम की विनफास्ट. कंपनी ने तमिलनाडू में अपना प्लांट लगा दिया है जहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल की मेन्युफैक्चरिंग का काम शुरू कर दिया है और गाड़ियों की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
हिमाचल प्रदेश में देवभूमि ग्रुप के साथ कंपनी ने एलओआई यानी लेटर ऑफ इंटेंट साइन किया है. देवभूमि ग्रुप कंपनीज के मेनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र वशिष्टा ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विनफास्ट कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल का पहला शोरूम शिमला में खोला जाएगा. यह शोरूम पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही होगा ताकि पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाई जा रही मुहीम को और बल दिया जा सके
आपदा प्रभावितों को अस्थाई घर बनाकर देगा देवभूमि ग्रुप
राजेंद्र वशिष्टा ने बताया कि मंडी जिला में आई प्राकृतिक आपदा के कारण जो लोग घर से बेघर हुए हैं उनकी मदद के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सराज क्षेत्र में बहुत से लोगों के पास रहने का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में कंपनी की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि यहां लोगों को रहने के लिए फेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर के माध्यम से अस्थाई घर बनाकर दिए जाएंगे. इसके लिए प्रभावितों को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा. आपदा के तुरंत बाद भी कंपनी ने प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया था जो अभी भी जारी है.
देश भर में खोंलेगे 100 सिनेमा
राजेंद्र वशिष्टा ने बताया कि उनका समूह ऑटो सेक्टर और होटल सेक्टर के बाद सिनेमा सेक्टर में भी दाखिल हो चुका है. आने वाले समय में देशभर में गु्रप 100 सिनेमा खोलने जा रहा है. ग्रुप ने ग्रेंड सिनेमा को अपना अधिकारिक ब्रांड नेम बनाया है. हिमाचल प्रदेश के भी लगभग बड़े शहरों में ग्रुप ग्रेंड सिनेमा खोलेगा. जिससे लोगों को बेहतर मनोरंजन और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा.