भोपाल से जबलपुर का सफर 1 घंटे में होगा पूरा, शुरू हो गई फ्लाइट, जानें किराया

Last Updated:
Bhopal-Jabalpur Flight News: भोपाल से जबलपुर के बीच इंडिगो की फ्लाइट 1 मार्च से शुरू हुई. यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मिलेगी. फ्लाइट शाम 5.50 बजे भोपाल से रवाना होगी.

MP News: भोपाल से जबलपुर के बीच फ्लाइट.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर
- भोपाल से जबलपुर के बीच फ्लाइट सर्विस शुरू
- हफ्ते में 3 दिन मिलेगी फ्लाइट
भोपाल. मध्य प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. आज यानी 1 मार्च से इंडिगो की भोपाल से जबलपुर के बीच की फ्लाइट शुरू हो रही है. बता दें कि यह फ्लाइट हफ्ते में सिर्फ 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही मिलेगी. फ्लाइट भोपाल से शाम 5.50 बजे रवाना होगी. फिर शाम 6.55 बजे जबलपुर पहुंचेंगी. इसके बाद फ्लाइट जबलपुर से शाम 7.15 बजे टेकऑफ करेगी. फिर रात 8.15 बजे भोपाल पहुंचेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट की बुकिंग करीब 15 दिनों से चल रही है. फ्लाइट के किराए की बात करें तो यात्रियों को इस फ्लाइट में सफर करने के लिए करीब 2499 रुपये खर्च करने होंगे.
दोनों शहर के यात्रियों को होगा फायदा
बता दें कि काफी लंबे वक्त से जबलपुर से भोपाल के बीच हवाई सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी. ऐसे में अब फ्लाइट सर्विस शुरू होने ये दोनों शहरों के हवाई यात्रियों को काफी फायदा होगा. फ्लाइट शुरू होने के बाद अब भोपाल 8वां शहर होगा जो जबलपुर से डायरेक्ट कनेक्ट होगा. हालांकि इससे भी भोपाल के लिए एक फ्लाइट थी, लेकिन उसे बंद कर दिया गया था.
जानें क्या होगी फ्लाइट की टाइमिंग
भोपाल से जबलपुर के बीच फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ऑपरेट होगी. भोपाल से फ्लाइट शाम 5:50 बजे टेकऑफ करेगी. फिर शाम 6:55 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह फ्लाइट शाम 7:15 बजे जबलपुर से उड़ान भरेगी. फिर रात 8:15 बजे भोपाल वापस आएगी. यानी अभ आप सिर्फ 1 घंटे में भोपाल-जबलपुर के बीच का सफर पूरा कर सकेंगे.
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
March 01, 2025, 10:12 IST
