भोपाल के MANIT में बिगड़ी स्टूडेंट्स की तबीयत, 25 फूड प्वाइजनिंग का शिकार
- April 14, 2025
- 0
Last Updated:April 14, 2025, 08:03 IST Bhopal News: भोपाल के मैनिट में फूड प्वाइजनिंग से 25 छात्र बीमार हो गए. इसके बाद इलाज के लिए छात्रों को अस्पताल
Last Updated:April 14, 2025, 08:03 IST Bhopal News: भोपाल के मैनिट में फूड प्वाइजनिंग से 25 छात्र बीमार हो गए. इसके बाद इलाज के लिए छात्रों को अस्पताल
Last Updated:
MP News: भोपाल के MANIT में बिगड़ी छात्रों की तबीयत.
हाइलाइट्स
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी मैनिट MANIT में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देखते ही देखते कई छात्र एक साथ बीमार पड़ने लगे.मैनिट में संचालित बॉयज हॉस्टल-4 के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को फूड प्वाइजनिंग को गया.रात का खाना खाने के बाद करीब 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद आनन-फानन में बीमार स्टूडेंट्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रों के बीमार होने की खबर मिलते ही कॉलेज प्रबंधन से लेकर प्रशासनिक लेवल तक हड़कंप मच गया.
MANIT में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही खाद्य विभाग की टीम हॉस्टल की मेस पहुंची. इस दौरान टीम ने कॉलेज की मेस का निरीक्षण किया. इसके साथ ही चावल, दाल, आटा, बेसन, पनीर, सब्जी के अलावा दूसरे खाद्य पदार्थ सैंपल भी कलेक्ट किए. फिलहाल 6 सैंपल को टेस्ट के लिए भेज दिया गया है.
