Trending

भारत- साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल में हुई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन?

Last Updated:

IND vs SA Reserve Day for Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा.यह मैच कुआलालंपुर में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे खेला जाएगा.फाइनल में बारिश ह…और पढ़ें

भारत- साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल में हुई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप फाइनल में रिजर्व डे रखा गया है.

हाइलाइट्स

  • भारत अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल में आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा
  • टीम इंडिया लगातार दूसरी बार अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप जीत सकती है
  • भारत ने अजेय रहते हुए महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाया है

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप फाइनल का मंच सज चुका है.दोनों टीमें अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं. भारत की नजर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने पर है जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार चैंपियन बनने ओर देख रही है. इस मैच में रिजर्व डे को लेकर फैंस उत्सुक हैं . वह जानना चाहते हैं कि अगर फाइनल में बारिश होती है तो फिर क्या होगा. रिजल्ट कैसे निकाला जाएगा. क्या फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया और कब डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मैच में बारिश कोई संभावना नहीं है. हालांकि आईसीसी जब शेड्यूल तैयार करती है तो वह बारिश को भी मद्देनजर रखती है. कई बार देखा गया है कि बड़े मैचों में बारिश के खलल डालने से मजा किरकिरा हो जाता है.हालांकि आईसीसी ने अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर फाइनल में बारिश हुई तो मैच को अगले दिन पूरा कराया जाएगा. मतलब 2 फरवरी को फाइनल किसी कारणवश रुकता है तो वह अगले दिन 3 फरवरी को पूरा कराया जाएगा.

U19 T20 Women’s World Cup 2025 Final: भारत- साउथ अफ्रीका के बीच कितने बजे से खेला जाएगा फाइनल… यहां देखें लाइव

IND vs ENG 5th T20 Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों की होगी चांदी, मुंबई में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें रिपोर्ट कार्ड

भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल में अगर बारिश होती है तो पहले डकवर्थ लुईस मैथड से रिजल्ट निकालने की कोशिश की जाएगी. कम से कम 20 ओवर का खेल पूरा होने के बाद ही डकवर्थ लुईस मैथड लागू होगा. इस स्थिति में ओवर में कटौती या फिर लक्ष्य में बदलाव हो जाएगा. अगर परिणाम डकवर्थ लुईस मैथड से भी नहीं निकलता है तो फिर खेल को रिजर्व डे में पूरा किया जाएगा. रिजर्व डे में खेल वहीं से शुरू होगा जहां पहले दिन रुका था. ऐसे में रिजर्व में खेल हुआ तो ऐसी स्थिति में किसी तरह की रन या ओवर में कटौती नहीं होगी. रिजर्व डे भी अगर बारिश में धुल गया तो ऐसी स्थिति में पॉइंट्स टेबल में सबसे अधिक अंक वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल मैच के दिन दोपहर में कुआलालंपुर में धूप खिली रहेगी. मैच के दिन बारिश होने की 7 प्रतिशत संभावना है.दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा .

homecricket

भारत- साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल में हुई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन