भारत में तेजी से बढ़े AI टूल्स के यूजर्स, ChatGPT के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्केट
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-504.png)
अमेरिकी कंपनी OpenAI के CEO, Sam Altman का कहना है कि AI की क्रांति के अग्रणी देशों में भारत को शामिल होना चाहिए। IT मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw के साथ मीटिंग में Altman ने देश में AI की पहुंच तेजी से बढ़ने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि AI की क्रांति वाले अग्रणी देशों में भारत को शामिल होना चाहिए।” Vaishnaw ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि AI स्टैक – GPUs, मॉडल और ऐप्स बनाने की भारत की स्ट्रैटेजी पर Altman के साथ उनकी बेहतरीन चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि OpenAI इन तीनों पर मदद करने के लिए तैयार है।
भारत में OpenAI को कानूनी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। भारत से पहले Altman ने दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा की थी। OpenAI की जापान के SoftBank Group के साथ एक बड़ी डील भी हुई है। Vaishnaw ने Altman के साथ मीटिंग में कहा, “भारत ने अन्य देशों की तुलना में चंद्रमा पर बहुत कम कॉस्ट में एक मिशन को भेजा था। हम एक ऐसा मॉडल क्योंकि नहीं तैयार कर सकते जिसकी कॉस्ट अन्यों की तुलना में काफी कम हो।”
हालांकि, देश में AI टूल्स को लेकर केंद्र सरकार का रवैया सख्त है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने सरकारी दस्तावेजों और डेटा की गोपनीयता को रिस्क के मद्देनजर अपने कर्मचारियों से इन AI टूल्स से बचने को कहा है। Reuters की एक रिपोर्ट में इस बारे में फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से जारी की गई इंटरनल एडवाइजरी के हवाले से यह जानकारी दी थी। इस एडवाइजरी में कहा गया है, “ऑफिस के कंप्यूटर्स और डिवाइसेज में AI ऐप्स (जैसे ChatGPT, DeepSeek) से दस्तावेजों और डेटा की गोपनीयता के लिए रिस्क है।” ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देशों ने भी डेटा की सिक्योरिटी के लिए रिस्क की वजह से DeepSeek के इस्तेमाल पर पाबंदियां लगाई हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Technology, Investment, Computers, Demand, Market, Apps, Government, Social Media, Japan, ChatGPT, South Korea, Workers, Security, Data
संबंधित ख़बरें
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)