भारत में आया नया स्मार्ट टीवी ब्रांड Lumio, Xiaomi और Flipkart के पूर्व अधिकारियों ने किया शुरू

कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि भारत का स्मार्ट टीवी मार्केट 5 बिलियन डॉलर का हो चुका है, जहां अब बड़ी स्क्रीन और एडवांस्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। इस बढ़ते बाजार में Lumio का दावा है कि वह कस्टमर्स की रियल जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्ट फीचर्स लेकर आएगा। कंपनी ने बताया कि Lumio की कोर टीम में Lenovo, Philips, Tivo, LG और Samsung जैसे दिग्गज ब्रांड्स के एक्सपर्ट्स शामिल हैं, जो बेहतर और आसान यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए काम कर रहे हैं।
Lumio ने Google TV के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे यूजर्स को 10,000+ ऐप्स पर 4 लाख से ज्यादा मूवीज और शोज देखने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Dixon Technologies इसके प्रोडक्शन को हैंडल करेगी। वहीं, Amazon India इसके डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी संभालेगा, जिससे Lumio स्मार्ट टीवी पूरे भारत में आसानी से उपलब्ध होंगे।
Lumio का ऑफिशियल लॉन्च मार्च 2025 में होगा, जिसमें भारतीय कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए फीचर्स पेश किए जाएंगे। यह कदम भारतीय टेक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, जो दिखाएगा कि भारतीय ब्रांड भी होम एंटरटेनमेंट इनोवेशन में लीड कर सकते हैं।
