Trending

भारत में आज रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा, जानें सहरी और इफ्तार का समय

Last Updated:

Ramadan Date 2025: आज से यानी 2 मार्च से रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई हैं और भारत में आज ही रमजान का पहला रोजा रखा जा रहा है. इस पूरे माह में अल्लाह की इबादत की जाती है और हर नेकी का सवाब कई गुना बढ़ जाता…और पढ़ें

भारत में आज रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा, जानें सहरी और इफ्तार का समय

भारत में आज रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा

हाइलाइट्स

  • आज से रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा.
  • रमजान का महीना 2 मार्च से शुरू हो रहा है.
  • सहरी और इफ्तार का समय शहरों के अनुसार अलग-अलग है.

मुस्लिम समुदाय में रमजान के महीने को सबसे पाक माह माना जाता है और इसकी शुरुआत आज से यानी 2 मार्च हो रही है. मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग रमजान माह में खुदा की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान नवां महीना होता है, जो शाबान के बाद आता है. रोजा सिर्फ खाना-पीना छोड़ देने का नाम नहीं है बल्कि असली मकसद भूख-प्यास की तकलीफ को समझना होता है. इस पूरे माह में हर दिन रोजा रखते हैं और अंतिम दिन खुदा को शुक्रिया अदा करते हैं और धूमधाम से ईद-उल फितर का त्योहार मनाते हैं. आइए जानते हैं सहरी और इफ्तार का सही समय…

आज रखा जाएगा पहला रोजा
इस्लामिक कैलेंडर पूरी तरह चांद पर आधारित होता है, जिसमें हर माह की शुरुआत चांद को देखकर ही की जाती है. लेकिन 28 फरवरी को चांद नजर नहीं आया था, ऐसे में इस्लाम के जानकार चांद दिखाई ना देने के कारण रमजान का पहला दिन आज यानी 2 मार्च को होगा और आज ही पहला रोजा भी रखा जाएगा. भारत में रमजान का महीना किस दिन से शुरू होगा, यह मक्का में चांद के दिखाई देने पर निर्भर होता है. जिस दिन सउदी अरब में चांद दिखाई देता है, उसके अगले दिन भारत में पहला रोजा रखा जाता है और रमजान का पाक माह भी शुरू हो जाता है.

तीन हिस्सों में बांटा गया है रमजान
उलमा के मुताबिक, रमजान के माह में हर मुस्लिम समुदाय पर चांद के हिसाब से 29 या 30 दिनों तक रोजे रखना जरूरी होता है. रमजान के पाक माह को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जिनको अशरा कहा जाता है. जैसे रमजान के 1 से 10 दिन को पहला अशरा, दूसरे 11 से 20 दिन को दूसरा अशरा और तीसरे दिन 21 से 30 में तीसरा अशरा बंटा होता है. रमजान के पहले 10 दिन यानी पहला अशरा रहमत का होता है, दूसरा अशरा गुनाहों की माफी का होता है और तीसरा जहन्नम की आग से खुद को बचाने के लिए होता है.

दिल्ली
सहरी का समय – सुबह 5 बजकर 40 मिनट
इफ्तार का समय – शाम 6 बजकर 22 मिनट

रांची
सहरी का समय – सुबह 4 बजकर 54 मिनट
इफ्तार का समय – शाम 5 बजकर 53 मिनट

मधेपुरा
सहरी का समय – सुबह 4 बजकर 49 मिनट
इफ्तार का समय – शाम 5 बजकर 46 मिनट

लखनऊ
सहरी का समय – सुबह 4 बजकर 49 मिनट
इफ्तार का समय – शाम 5 बजकर 46 मिनट

पटना
सहरी का समय – सुबह 4 बजकर 49 मिनट
इफ्तार का समय – शाम 5 बजकर 52 मिनट

मुंबई
सहरी का समय – सुबह 5 बजकर 44 मिनट
इफ्तार का समय – शाम 6 बजकर 45 मिनट

हैदराबाद
सहरी का समय – सुबह 5 बजकर 22 मिनट
इफ्तार का समय – शाम 6 बजकर 23 मिनट

बेंगलुरु
सहरी का समय – सुबह 5 बजकर 24 मिनट
इफ्तार का समय – शाम 6 बजकर 29 मिनट

homedharm

भारत में आज रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा, जानें सहरी और इफ्तार का समय

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन