भारत पर हमें भरोसा, PM मोदी ग्लोबल लीडर… श्रीलंका-मालदीव को पड़ोसी से उम्मीद

Last Updated:
मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री उजा मारिया दीदी ने न्यूज18 के Rising Bharat Summit 2025 में भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद दोस्त बताया. श्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षे ने भारत की अर्थव्यवस्था की तारीफ की.

नमल राजपक्षे और उजा मारिया दीदी.
नई दिल्ली: मालदीव भारत का दोस्त है और हमें सबसे पहले उसी पर भरोसा रहता है. यह कहना है मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री उजा मारिया दीदी का. न्यूज18 के Rising Bharat Summit 2025 में आयोजित विशेष पैनल चर्चा ‘The South Asian Platter: Menu For Growth’ में श्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षे और उजा मारिया दीदी ने हिस्सा लिया. बातचीत में दक्षिण एशिया में विकास की संभावनाओं, साझेदारी और क्षेत्रीय संतुलन पर गंभीर चर्चा हुई. मारिया दीदी ने कहा कि दुनिया के कई देश आज भी साउथ एशिया को सिर्फ गरीबी और संघर्ष के नजरिए से देखते हैं, लेकिन यहां के लोग मेहनती हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं. वहीं नमल राजपक्षे ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, वह ग्लोबल लीडर बन रहा है. अगर भारत सही रास्ते पर चलता रहा, तो पूरे साउथ एशिया को इसका फायदा मिलेगा.
उन्होंने ये भी बताया कि श्रीलंका जैसी अर्थव्यवस्था अमेरिका और दूसरे देशों की नीतियों से बहुत प्रभावित होती है, क्योंकि वह समुद्री व्यापार पर निर्भर है. मालदीव में चीन के बढ़ते दखल और जासूसी जहाजों को एंट्री देने पर मारिया दीदी ने साफ कहा कि मालदीव की विदेश नीति थोड़ी उलझी हुई है. उन्होंने कहा, ‘हम जब भी मुसीबत में होते हैं, सबसे पहले भारत को ही मदद के लिए बुलाते हैं और उसने हमेशा हमारा साथ दिया है.’ उन्होंने सहयोग बढ़ाने के लिए भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच मिलकर सेना की एक्सरसाइज और जानकारी साझा करने का प्रस्ताव दिया.
चीन-भारत में किसपर भरोसा?
जब नमल से पूछा गया कि चीन और भारत में किस पर ज्यादा भरोसा करते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हम देखते हैं कि श्रीलंका को किससे ज्यादा फायदा है. भारत ने भी बीते सालों में बड़े पैमाने पर निवेश किया है, जैसे अडानी ग्रुप ने कोलंबो पोर्ट में किया है.’ नमल राजपक्षे ने साउथ एशिया को एक शब्द में ‘स्वर्ग’ बताया और कहा – अगर इसे सही तरीके से आगे बढ़ाया जाए तो यह अगला सुपरपावर बन सकता है.
‘मालदीव का दोस्त है भारत’
जब मारिया दीदी से पूछा गया कि वे भारत और चीन में किसे अपना लंबा साथ देने वाला दोस्त मानती हैं, तो उन्होंने तुरंत कहा- भारत. उन्होंने कहा, ‘हम इंडियन ओशन में हैं और भारत हमारा पड़ोसी है. झगड़े भी पड़ोसी से ही होते हैं, लेकिन भरोसा भी उन्हीं पर होता है.’ उनसे जब पूछा गया कि वह अपने देश के अलावा साउथ एशिया में किस देश के नेता को पसंद करती हैं तो उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा- ‘वो भारत को ग्लोबल स्टेज पर ले गए हैं और ‘पड़ोसी पहले’ की सोच रखते हैं, जो सबसे अच्छी बात है.’ अंत में, नमल राजपक्षे से पूछा गया कि आज साउथ एशिया को सबसे ज़्यादा किस चीज़ की जरूरत है, तो उन्होंने जवाब दिया ‘इस समय सबसे जरूरी है कि साउथ एशिया के देश मिलकर काम करें और आपस में भरोसे का रिश्ता बनाएं’
