भारत के बारे में सच बोलने पर यूनुस ने अपने ही डिप्लोमैट से छीना पासपोर्ट

Last Updated:
Bangladesh India Relations: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने राजदूत हारुन अल-रशीद का पासपोर्ट रद्द कर दिया है. रशीद ने फेसबुक पर सरकार की आलोचना की थी. उनके परिवार का पासपोर्ट भी रद्द होगा.

बांग्लादेश की सरकार मोरक्को के डिप्लोमैट का पासपोर्ट रद्द करेगी.
हाइलाइट्स
- बांग्लादेश सरकार ने राजदूत हारुन अल-रशीद का पासपोर्ट रद्द किया.
- हारुन अल-रशीद ने फेसबुक पर सरकार की आलोचना की थी.
- मोरक्को के राजदूत रशीद के परिवार का पासपोर्ट भी रद्द होगा.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार चला रहे मुहम्मद यूनुस एक बार फिर कट्टरपंथियों के आगे झुक गए. बांग्लादेश सरकार ने अपने ही राजदूत हारुन अल-रशीद का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है. हारुन अल-रशीद ने चंद घंटे पहले फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिया था, जिसमें बताया था कि बांग्लादेश के मुसलमानों को भारत के खिलाफ कौन भड़का रहा है. उनकी इस पोस्ट से जब बांग्लादेश सरकार की दुनिया में बदनामी होने लगी तो तुरंत उनका पासपोर्ट छीने का आदेश जारी हो गया.
यूनाइटेट न्यूज ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश सरकार ने पिछले साल 11 दिसंबर को मोरक्को में बांग्लादेश के राजदूत हारुन अल-रशीद को “तुरंत” ढाका लौटने और विदेश मंत्रालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया था. लेकिन वे अंतरिम सरकार के आदेश की अनदेखी करते हुए कनाडा चले गए. वहां से उन्होंने शुक्रवार को अपने फेसबुक वॉल पर अंतरिम सरकार की आलोचना करते हुए एक स्टेटस पोस्ट किया है.
क्या कहा था हारून अल रशीद ने
हारुन अल-रशीद ने लिखा है, बांग्लादेश के लिए एक अपील – और मेरे लिए भी. विषय: युनुस के शासन में बांग्लादेश की अराजकता की ओर बढ़ना – दुनिया की चुप्पी दर्दनाक है. 5 अगस्त, 2024 को देश ने काला दिन देखा जब सोचा समझा आतंकी हमला किया गया और प्रधानमंत्री शेख हसीना की वैध सरकार को उखाड़ फेंककर इसकी नींव हिला दी गई. जब देश जल रहा था और व्यवस्था ध्वस्त हो रही थी, तब मुहम्मद यूनुस एक तानाशाह के रूप में उभरा.
परिवार का पासपोर्ट भी रद्द होगा
अंतरिम सरकार इससे इतनी खफा हो गई कि विदेश मंत्रालय ने तुरंत हारुन अल-रशीद के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार शाम को एक अधिसूचना जारी कर हारुन अल-रशीद और उनके परिवार के पासपोर्ट रद्द करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. मंत्रालय ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की भी बात कही है.
March 15, 2025, 05:31 IST
