भारत के खिलाफ रनों को तरसा… अब श्रीलंका में जड़ डाला दोहरा शतक

Last Updated:
उस्मान ख्वाजा भारत खिलाफ हाल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रनों के लिए तरस गए थे. लेकिन बाएं हाथ के इस ओपनर ने श्रीलंका में जबरदस्त वापसी की.ख्वाजा ने 38 की उम्र में टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़कर इतिहास …और पढ़ें

उस्मान ख्वाजा टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज ऑस्ट्र्रेलियाई बन गए हैं.
नई दिल्ली. अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका दौरे का आगाज दोहरे शतक से किया है. बाएं हाथ के इस ओपनर को भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रनों लिए जूझना पड़ा था लेकिन श्रीलंका ने पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी ने आक्रामक रुख अपनाकर डबल सेंचुरी जड़ दी. 38 की उम्र में श्रीलंका में डबल सेंचुरी जड़कर ख्वाजा ने इतिहास रच दिया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम है. ऑस्ट्रेलियाई टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले यह आखिरी टेस्ट सीरीज है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस सीरीज जरिए अपनी तैयारियों को पुखता करने के इरादे से उतरे हैं.
गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा ने 290 गेंदों दोहरा शतक जड़ा. ख्वाजा के टेस्ट करियर का यह पहली डबल सेंचुरी है. इससे पहले वह 15 टेस्ट शतक लगा चुके थे. स्टार ओपनर ख्वाजा ने भारत के खिलाफ पिछले दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रन नहीं बना पा रहे थे.जिसके बाद दिग्गज उन्हें संन्यास लेने को कहने लगे थे लेकिन ख्वाजा ने उन सभी बातों को पीछे छोड़कर धमकेदार बैटिंग से दिल जीत लिया है. भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 10 पारियों में ख्वाजा के बल्ले से कुल 184 रन निकले थे.
VIDEO: सुरक्षा घेरा तोड़ कोहली से मिलने मैदान पर पहुंच गया फैन… विराट के पांव भी छुए
श्रीलंका में डबल सेंचुरी जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने
उस्मान ख्वाजा श्रीलंका में टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 33 पारी बाद शतक जड़ा था.उस्मान टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने 39 की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था.
New Delhi,Delhi
January 30, 2025, 12:16 IST
