भारत कह दे कि मैच में नो बॉल नहीं होगी तो वह भी मान लेगी ICC, दिगगज का गुस्सा

Last Updated:
वेस्टइंडीज के एंडी रॉबर्ट्स ने आईसीसी पर भारत को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को जमकर फायदा मिला.

भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. (AP)
हाइलाइट्स
- वेस्टइंडीज के दिग्गज का आरोप- भारत को फायदा पहुंचाती है आईसीसी.
- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पहुंचाया गया फायदा.
- एंडी रॉबर्ट्स ने कहा- आईसीसी को भारत को कभी-कभी ना भी कहना चाहिए.
नई दिल्ली. ‘मेरे लिए, आईसीसी का मतलब भारतीय क्रिकेट बोर्ड है. भारत ही सब कुछ तय करता है. अगर भारत कह दे कि सुनो अब नो-बॉल्स और वाइड्स नहीं होनी चाहिए तो आईसीसी इसका रास्ता ढूंढ़ लेगा,’ यह कहना है वेस्टइंडीज के एंडी रॉबर्ट्स का, जिनका मानना है कि भारत को फायदा पहंचाने के लिए आईसीसी किसी भी हद तक जा सकती है. 74 वर्षीय रॉबर्ट्स 1975, 1979 और 1983 विश्व कप खेल चुके हैं.
वेस्टइंडीज के दिग्गज एंडी रॉबर्ट्स ने एक अखबार ‘मिड-डे’ से बातचीत में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सभी मांगें मान ली गईं. आईसीसी के इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी. भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने पर इसे हाइब्रिड मॉडल में कराया गया. भारत ने अपने सारे मैच दुबई में खेले.
भारत को सब कुछ नहीं मिल सकता…
एंडी रॉबर्ट्स ने मिड-डे से कहा कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत को फायदा पहुंचाया था. तब भारत को पहले से पता था कि वह सेमीफाइनल गयाना में खेलेगा. रॉबर्ट्स ने कहा, ‘कहीं तो जाकर बात रुकेगी. भारत को सब कुछ नहीं मिल सकता. आईसीसी को भारत को कभी-कभी ना भी कहना चाहिए.’
माइकल आथर्टन ने भी उठाए सवाल
एंडी रॉबर्ट्स ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को बिल्कुल भी यात्रा नहीं करनी पड़ी. यह कैसे हो सकता है कि किसी टूर्नामेंट के दौरान एक टीम बिलकुल भी यात्रा ना करे और दूसरी टीमों को अलग-अलग देशों में जाना पड़े. इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान माइकल आथर्टन ने भी दावा किया था कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सारे मैच एक ही जगह खेलने का फायदा मिला. हालांकि, पाकिस्तान के वसीम अकरम जैसे कई दिग्गजों का मानना है कि कि भारतीय टीम इतनी मजबूत थी कि वह कहीं भी खेलती, उसका चैंपियन बनना तय था.
Delhi,Delhi,Delhi
March 12, 2025, 15:21 IST
