भारत करता है बड़े भाई की तरह सम्मान! जिसके लायक नहीं डोनाल्ड ट्रंप

Last Updated:
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर शुल्क लगाने की बात दोहराई, कहा 2 अप्रैल से टैरिफ लागू होगा. उन्होंने भारत, चीन और अन्य देशों पर अनुचित व्यापार शुल्क का आरोप लगाया.

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का कहना है कि अमेरिकी शुल्क का भारत पर कोई खास प्रभाव नहीं होगा.
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने भारत पर परस्पर शुल्क लगाने की घोषणा की.
- टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा.
- अमेरिकी शुल्क का असर ऑटोमोबाइल, कपड़ा और धातु क्षेत्र पर होगा.
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर परस्पर शुल्क (Reciprocal Tariffs) लगाने की बात दोहराई है. अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा. उन्होंने यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और दक्षिण कोरिया पर अनुचित व्यापार शुल्क लगाने का आरोप भी जड़ा. ट्रंप ने कहा, “जितना टैक्स वे लगाएंगे, उतना ही हम भी लगाएंगे.”
ट्रंप ने कहा, “अगर कोई देश हम पर टैक्स लगाता है, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे.” उन्होंने भारत और चीन का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा, “भारत हम पर 100% शुल्क लगाता है. चीन हमारे उत्पादों पर दोगुना टैक्स वसूलाता है, जबकि हम उन पर आधा कर ही लगाते हैं. दक्षिण कोरिया का औसत शुल्क हमसे चार गुना अधिक है. यह व्यापारिक प्रणाली अमेरिका के लिए कभी भी न्यायसंगत नहीं रही.”
ये भी पढ़ें- ट्रंप की जिनपिंग को दो टूक, टैरिफ के जवाब में टैक्स लगाया तो हम भी नहीं छोड़ेंगे
अमेरिकी किसानों को नुकसान
ट्रंप ने विदेशी उत्पादों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई देशों से आने वाले सामान बिना उचित जांच के आते हैं और अमेरिकी किसानों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. ट्रंप ने पूर्व डेमोक्रेट सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमें पिछली सरकार से आर्थिक संकट और मुद्रास्फीति की समस्या विरासत में मिली. उनकी नीतियों ने ऊर्जा की कीमतों को बढ़ा दिया, जिससे लाखों अमेरिकी प्रभावित हुए.” उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति के रूप में, मैं हर दिन इस नुकसान की भरपाई करने और अमेरिका को फिर से आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा हूं.”
घरेलू उत्पादन बढने का दावा
ट्रंप ने कर कटौती की नीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि “कार लोन पर ब्याज भुगतान तभी कर-मुक्त होगा, जब वाहन अमेरिका में बने होंगे.” उन्होंने घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए करों में कटौती करने का भी आश्वासन दिया. ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन की ऊर्जा नीति की आलोचना करते हुए कहा कि “उन्होंने 100 से अधिक बिजली संयंत्र बंद कर दिए, लेकिन हम उन्हें फिर से खोल रहे हैं.”
टैरिफ का क्या होगा असर
गोल्डमैन सॉक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के टैरिफ से भारत के सकल घरेलू उत्पाद पर 0.1 से 0.6 फीसदी असर पड़ सकता है. भारत की घरेलू गतिविधियां बढने से इसका असर सीमित हो सकता है.वहीं, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का कहना है कि अमेरिकी शुल्क का भारत पर कोई खास प्रभाव नहीं होगा. अमेरिका अगर भारतीय उत्पादों पर टैरिफ लगाता है तो इसका असर ऑटोमोबाइल, कपडा और धातु क्षेत्र पर ज्यादा होगा. ये कंपनियां अमेरिका से ज्यादा व्यापार साझा करती हैं.लागत बढने से कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर सकती हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 05, 2025, 11:36 IST
