मुंगेर. मुंगेर जिले के असरगंज में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. वरमाला के बाद दुल्हन स्टेज से उतरने कमरे में गई. फिर मंडप में पहुंचने से पहले ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई. घटना से खुशी का माहौल उदासी में बदल गया. दूल्हा को बिना दुल्हन के ही बारात ले वापस लौटना पड़ा. बिहार राज्य के मुंगेर मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज सती स्थान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वरमाला के बाद दुल्हन शादी के मंडप तक पहुंचने से पहले ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई. दुल्हन की करतूत से बाराती और घराती सभी चौंक गए.
जानकारी के मुताबिक, अजय मंडल ने अपनी बेटी नेहा की बड़े धूमधाम से शादी की तैयारियां की थीं. बारात मुंगेर जिला के ही संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव से आई थी. दूल्हा अमरजीत मंडल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ पूरे गाजे बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा. बारात पहुंचने के बाद वरमाला की रस्म संपन्न हुई.
खच्चर वाले ही हैं दो आतंकी! पहलगाम से वापस लौटी मॉडल का दावा, धर्म-कुरान पर चौंकाने वाला खुलासा
वर-वधू ने एकदूसरे को वरमाला पहनाई. रसगुल्ला खिलाया गया. सब कुछ सामान्य लग रहा था. रसगुल्ला खिलाने के बाद हाथ धोने के बहाने दुल्हन नेहा शादी मंडप से बाहर निकली तो फिर वापस नहीं आई. काफी देर के बाद जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. फिर पता चला कि वह अपने प्रेमी संग फरार हो गई है.
‘आलू-टमाटर का रेट नहीं पता लेकिन’ अभिनव शर्मा बने IAS, बोले – ‘पिता ट्रेन के जनरल कोच में…’
दुल्हन के इस तरह अचानक उठाए कदम से शादी समारोह का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया. शादी वाले घर में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. नेहा और उसका प्रेमी दोनों का पता नहीं चला. थक हारकर लोगों के काफी समझाने बुझाने के बाद दूल्हा अमरजीत दुल्हन लिए बिना वापस बैरंग लौट गया. इस बात की सूचना असरगंज थाना को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दुल्हन के पिता अजय मंडल ने बताया, ‘बारात के बाद खाना-पीना हुआ. समधी बोले कि चलिए खाना खा लेते हैं. लड़की मंडप पर आने के लिए तैयार होने गई थी. दुल्हन बोली कि पापा रसगुल्ला खाना है. फिर वह प्रेमी के साथ भाग गई. दहेज में मैंने 51 हजार रुपये नकद दिए थे. गाड़ी दी थी. दूल्हे को अंगूठी दी थी. समधी ने कहा कि कोई बात नहीं. मैं दिल्ली में रहता हूं. मैंने अपनी दूसरी बेटी से शादी का भी प्रस्ताव रखा था लेकिन दूल्हे ने इनकार कर दिया. मुझे रवि नाम के लड़के पर शक है. रात में मेरी बेटी को उसने फोन किया था. पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.’