भव्य महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, महानिर्वाणी अखाड़े लगा रहे पहली डुबकी
BY viral blogs
January 14, 2025
0
Comments
29 Views
महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के पूरे होने के बाद आज मंगलवार को महास्नान यानी अमृत स्नान, जिसे पहले शाही स्नान कहा जाता था, चल रहा है. महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह पालन करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए ‘अमृत स्नान’ का स्नान क्रम जारी किया गया है. जिसके तहत मकर संक्रांति का शाही स्नान यानि अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त सुबह 6.15 से शुरू हो गया. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासियों ने स्नान किया. महानिर्वाणी अखाड़े के साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी स्नान कर रहा है. महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों में दिव्य भव्य तैयारी की गई. अखाड़ों के मण्डलेश्वर, महामण्डलेश्वरों और अन्य पदाधिकारीयों के रथ, हाथी, घोड़े तैयार किए गए, जिन पर सवार होकर वे स्नान के लिए संगम तक आ रहे हैं. अखाड़ों के नागा संन्यासियों ने भस्म रमाकर अपना श्रृंगार किया है. ढोल, नगाड़ों, तीर-तलवार के साथ अखाड़ों की शोभायात्रा निकाली जा रही है.