भगवान राम का पसंदीदा फल 365 दिन में मिलता है 1 बार, कीमत है 15000 रुपए

Last Updated:
Dehradun Market Ramphal: उत्तराखंड के देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर का दूर-दूर तक फेमस है. यहां यूपी के झब्बू लाल 20 साल से रामफल बेचने पहुंचते हैं. बता दें कि भगवान श्री राम को 14 साल के वनवास के समय इस फ…और पढ़ें

चौदह सालों के वनवास के दौरान भगवान श्रीराम कंदमूल फल खाया करते थे
हाइलाइट्स
- देहरादून में साल में एक बार मिलता है रामफल.
- रामफल की कीमत 15000 रुपए तक होती है.
- रामफल स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है.
देहरादून: अच्छी सेहत के लिए फलों को खाने की सलाह दी जाती है और आपने हर फल खाया भी होगा, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे फल के बारे में, जिसे कुछ ही लोग खा पाते हैं. उत्तराखंड की राजधानी में तो यह सालभर में एक ही बार मिलता है. हम बात कर रहे हैं रामफल की. आपने किताबों में कंदमूल के बारे में जरूर पढ़ा होगा, लेकिन आप देहरादून के टपकेश्वर मेले में इसे देखने के साथ-साथ खा भी सकते हैं. यह शिवरात्रि मेले के दौरान ही यहां मिलता है. इसका मतलब आप इसे साल में एक बार ही खा सकते हैं. यह दिखने में एक बड़े पेड़ के तने के समान नजर आता है.
20 सालों से बेच रहे हैं रामफल
टपकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले मेले में आने वाले झब्बू लाल ने लोकल 18 को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से हैं जो पिछले 20 सालों से यहां पहुंच रहें हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादा लोग इस फल के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन जो लोग जानते हैं. उन्हें इसकी महत्वता का पता है. उन्होंने कहा कि कई शास्त्रों में बताया जाता है कि जब भगवान श्री राम को 14 साल का वनवास मिला था तो उन्होंने साढ़े 11 साल चित्रकूट में गुजारे थे.
ऐसे में उन्होंने यहां इसी कंदमूल को खाकर गुजारा किया था. इसीलिए इसको रामफल कहा जाता है. यह चित्रकूट में ही पाया जाता है. इस फल की खेती नहीं की जाती है. बल्कि यह जंगल से ही खोजकर लाया जाता है. सेहत के लिहाज से भी यह बहुत फायदेमंद माना जाता है. यह बहुत महंगा होता है. इसकी पतली 4 स्लाइस ही 20 रुपए की होती है. क्योंकि यह 1200 रुपए किलो के हिसाब से मिलता है. अगर इस पूरे फल की बात करें तो इसका दाम 12 से 15 हजार रुपए होता है.
महाकुंभ में भी झब्बू लाल ने बेचा रामफल
वहीं, झब्बू लाल बताते हैं कि वह देशभर के बड़े धार्मिक मेलों में इस रामफल को लेकर पहुंच जाते हैं. वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में भी इसे लेकर गए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब उनके परिवार वाले इस फल को वहां बेच रहें हैं. जबकि वह शिवरात्रि के लिए स्पेशली देहरादून आते हैं.
स्वास्थ्य के लिए रामबाण है यह फल
देहरादून की आयुर्वेदिक चिकित्सक शालिनी जुगरान ने बताया कि रामफल ठंडा और मीठा होता है. यह प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है, जिससे सर्दी जुकाम नहीं होता है. रामफल का सेवन करने से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है. इसके साथ ही यह हीमोग्लोबिन की मात्रा भी बढ़ती है. रामफल में विटामिन-C पाया जाता है. कंदमूल यानी रामफल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी कारगर है.
Dehradun,Uttarakhand
February 28, 2025, 05:41 IST
