Trending

बोरिस जॉनसन के भाई भारत आते ही सीधे पहुंचे तिहाड़, किससे की मुलाकात?

Agency:News18India

Last Updated:

Boris Johnsons Brother Joe Johnson Tihar Visits: ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के भाई जो जॉनसन ने तिहाड़ जेल में क्रिश्चियन मिशेल से मुलाकात की. मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी हैं. वो प…और पढ़ें

बोरिस जॉनसन के भाई भारत आते ही सीधे पहुंचे तिहाड़, किससे की मुलाकात?

बोरिस जॉनसन का भाई तिहाड़ पहुंचा. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • जो जॉनसन ने तिहाड़ जेल में क्रिश्चियन मिशेल से मुलाकात की.
  • मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्‍टर घोटाले में आरोपी हैं.
  • मुलाकात व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से हुई.

नई दिल्‍ली. ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन को तो आप और हम जानते ही होंगे. प्रधानमंत्री रहते वो कई बार पीएम मोदी से मिले और मीडिया में दोनों की मुलाकात ने खूब सुर्खियां भी बटोरी. हाल ही में बोरिस जॉनसन का छोटा भाई जो जॉनसन भारत आया. वो ना सिर्फ दिल्‍ली आए बल्कि उन्‍होंने तिहाड़ जेल का दौरा भी किया. जो जॉनसन ब्रिटेन में हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य हैं. अब मन में सवाल उठना लाजमी है कि इंग्‍लैंड की इतनी बड़ी शख्‍सियत का छोटा भाई भला भारत आकर तिहाड़ जेल क्‍यों जाएगा. इसके पीछे की वजह कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान हुआ अगस्‍ता वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर घोटाला है.

जो जॉनसन 31 जनवरी को तिहाड़ जेल पहुंचे और क्रिश्चियन मिशेल नाम की महिला से मिले. यह महिला भारत में अगस्‍ता वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर घोटाले के मामले में आरोपी है. बोरिस जॉनसन के भाई की क्रिश्चियन से करीब एक घंटे तक तिहाड़ जेल में मुलाकात हुई. यह मुलाकात व्‍यक्तिगत और पारिवारिक है. हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार मिशेल के रिश्‍तेदार हैं और उन्होंने 31 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल नंबर 4 में मिशेल से एक घंटे तक मुलाकात की.

6 साल से किसी से नहीं मिली मिशेल
यह पता नहीं चल सका है कि जो जॉनसन और मिशेल के बीच क्‍या बातचीत हुई है, लेकिन पिछले सप्ताह दिल्ली की एक अदालत में मिशेल की याचिका में कहा गया था कि जॉनसन उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानना चाहते हैं. इस दौरान व्यक्तिगत और पारिवारिक मामलों पर चर्चा करना चाहते हैं. याचिका में मिशेल ने कहा कि वह पिछले छह वर्षों से न्यायिक हिरासत में है और इस अवधि में उसका कोई भी रिश्तेदार उससे मिलने नहीं आया है. उसने अदालत से जॉनसन को उससे मिलने की अनुमति देने का आग्रह किया था. उसकी याचिका उसके वकील अल्जो के जोसेफ के माध्यम से दायर की गई थी.

कोर्ट ने क्‍यों दी मुलाकात की मंजूरी?
मिशेल की इसी महीने 11 फरवरी को एम्स में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी होने वाली है. याचिका में मुलाकात के कारणों के रूप में यही बताया गया. याचिका में कहा गया, ” जॉनसन जोसेफ एडमंड इंग्लैंड के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य होने के नाते एक सम्मानित व्यक्ति भी हैं. विशेष सीबीआई न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने 30 जनवरी को अपने आदेश में कहा, “इन तथ्यों और परिस्थितियों में न्याय के हित में जो जोसेफ को क्रिश्चियन मिशेल से मिलने की अनुमति दी जाती है! जो तिहाड़ की जेल नंबर 4 में बंद है. न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे ब्रिटिश नेता को नियमों के अनुसार औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 31 जनवरी को सुबह 11 बजे एक घंटे के लिए मिशेल से मिलने दें.

375 करोड़ की दलाली खाने का आरोप
ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने 3,727 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी. उन्‍हें दिसंबर 2018 में यूएई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था और तब से वह तिहाड़ जेल में बंद है. आरोप है कि मिशेल को एंग्लो-इटैलियन फर्म अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा 42 मिलियन यूरो (करीब 375 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी गई थी, ताकि कंपनी के पक्ष में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों के सौदे को भारतीय राजनेताओं, नौकरशाहों और रक्षा मंत्रालय के कर्मियों को आगे भुगतान किया जा सके. यह सौदा यूपीए सरकार के दौरान सबसे बड़े विवादों में से एक था.

homenation

बोरिस जॉनसन के भाई भारत आते ही सीधे पहुंचे तिहाड़, किससे की मुलाकात?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन