बैंक से चोरी हुए थे 21 लाख रु, दौड़कर पहुंची पुलिस, राज खुला तो सकपकाए अफसर
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Ballia News : यूपी के बलिया में बैंक से 21 लाख की चोरी होने से सनसनी मच गई थी. बैंक कर्मचारियों और मैनेजर ने बताया था कि सुबह जब बैंक खोलने के लिए पहुंचे तो चोरी की जानकारी मिली और उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बैंक से 21 लाख की चोरी की घटना फर्जी निकली।
- पुलिस ने बैंक मैनेजर, कैशियर और चपरासी को गिरफ्तार किया।
- चोरी की साजिश में लाकर से छेड़छाड़ नहीं हुई थी।
रत्नेश कुमार सिंह
बलिया. जिले के रसडा कोतवाली अंतर्गत सांवरा में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 28 जनवरी को 21 लाख रुपए लॉकर से चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल यहां सवरा हाईवे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच से लॉकर तोड़कर चोरी हुई थी. यहां जब कर्मचारी बैंक खोलने पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली और फिर पुलिस को सूचना दी गई थी. बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि यह मामला पहली नजर में ही पकड़ में आ गया था. यहां चोरी तो हुई थी, लेकिन किसी बाहरी के आने, तोड़फोड़ करने और लॉकर जिसमें दो चाबियां लगती हैं, उसमें फोर्सफुल एंट्री का सबूत नहीं मिला था. ऐसे में तथ्यों के आधार पर जब कार्रवाई हुई तो सारा मामला खुल गया.
बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा में घटनास्थल के निरीक्षण करने के बाद ये पाया गया कि ब्रांच में ताला खोल के कोई अंदर गया है और बाहर निकालने के लिए कुंडा आराम से खोला गया है. जांच में जब बैंक कर्मियों पर ही शक गया तो फिर बैंक मैनेजर चन्द्रभूषण राय, कैशियर स्वामी नाथ और चपरासी सुनील कुमार से अलग-अलग पूछताछ हुई. इसमें उनके बयानों में अंतर साफ आ गया और सख्ती करने पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी सच्चाई बयान कर दी. पुलिस ने तीनों को अरेस्ट करते हुए जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: 300 करोड़ से सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाया और चालू कर दिया, अब खुला राज, उड़े होश
ये भी पढ़ें: टैक्सी वाले ने मेरे साथ…’, फटे पुराने कपड़ों में थाने पहुंची महिला, ऐसा राज खुला, दहल उठे सब
बैंक मैनेजर, कैशियर और चपरासी को लगा था कि…
पुलिस ने बताया कि बैंक मैनेजर, कैशियर और चपरासी ने मिलकर लॉकर से 21 लाख रुपया चोरी हो जाने की साजिश रची थी. पुलिस ने लॉकर एक्सपर्ट इंटेलिजेंस अन्य सबूतों के आधार पर पाया कि लॉकर से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है. चोरी की घटना एक दिन पहले चाबी से ही लॉकर को खोला और बंद किया गया था. बैंक मैनेजर, कैशियर और चपरासी ने मिलकर यह साजिश रची थी, उनको ऐसा भरोसा था कि चोरी की बात कहने से उन पर शक नहीं जाएगा.
Ballia,Ballia,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 23:40 IST