'बेवकूफी भरा…' ऋषभ पंत को लेकर क्या बोल गए सुनील गावस्कर? ऑन कैमरा ली चुटकी

Last Updated:
Sunil Gavaskar Rishabh Pant: पंजाब के खिलाफ मुकाबले में पंत 2 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान लाइव टीवी पर पंत को लेकर सुनील गावस्कर ने कुछ कहा.

ऋषभ पंत को लेकर क्या बोल गए सुनील गावस्कर.
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत पंजाब के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए.
- सुनील गावस्कर ने लाइव टीवी पर पंत पर चुटकी ली.
- लखनऊ सुपरजायंट्स का अगला मैच मुंबई इंडियंस से 4 अप्रैल को है.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स (Punjab Kings vs Lucknow SuperGiants) को 8 विकेट से हराया. इस तरह उन्होंने ूटर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की. ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में पंत 2 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान लाइव टीवी पर पंत को लेकर सुनील गावस्कर ने कुछ कहा.
लाइव टीवी पर प्रेजेंटर ने सुनील गावस्कर से पूछा कि क्या अच्छे गेंदबाज नहीं होने के कारण लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आक्रमक बल्लेबाजी कर रही है. इस सवाल का जवाब देते हुए गावस्कर ने कहा,” “काश आपने मुझसे यह सवाल कुछ समय पहले पूछा होता. क्योंकि मैंने ऋषभ पंत के साथ काफी समय बिताया है और मैं निश्चित रूप से उनसे पूछता कि क्या यही कारण है कि आप लोग इस तरह से खेल रहे हैं. शायद वह कहते था बेवकूफी… बेवकूफी भरा सवाल.
कंधे से कंधा टकराया.. आउट करने के बाद दिया गंदा रिएक्शन, लखनऊ के बॉलर ने की स्लेजिंग
गावस्कर ने आगे कहा, मुझे लगता है कि जब आप निकोलस पूरन और मिचेल मार्श को देखते हैं तो वे स्वाभाविक रूप से आक्रामक खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वे इसी तरह से खेलते हैं और यह देखना बहुत रोमांचक है. फिर ऋषभ पंत भी निचले क्रम में आते हैं. इसलिए उनके पास अच्छी बल्लेबाजी है. देखिए, अगर उनके पास आपके तेज गेंदबाज नहीं हैं, तो आपको निश्चित रूप से बोर्ड पर अधिक रन बनाने की जरूरत है ताकि आपके गेंदबाजों को इतना सहारा मिल सके कि अगर उनका दिन अच्छा रहे.
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए यह आईपीएल अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने सिर्फ 1 में ही जीत दर्ज की है. दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. उनका नेट रन रेट भी माइनस में है. बता दें कि लखनऊ का अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 अप्रैल को है. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है.
