बेन स्टोक्स ने क्यों भेजा विराट कोहली को चिठ्ठी, खत में लिखा क्या था?
- June 18, 2025
- 0
Last Updated:June 18, 2025, 18:24 IST इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली जैसे प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं करना निराशाजनक है और
Last Updated:June 18, 2025, 18:24 IST इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली जैसे प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं करना निराशाजनक है और
Last Updated:
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबर के बाद स्टोक्स ने लिखी थी उनको चिठ्ठी
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इंग्लैड में पहले टेस्ट की तारीख भी पास आ गई है दोनों टीमों ने अपनी फाइनल तैयारी भी शुरु कर दी है और इन सबके बीच में एक चर्चा है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है और वो है विराट का इंग्लैंड के मैदानों पर 18 नंबर की सफेद जर्सी में में ना होना. फैंस तो फैंस इंग्लैंड टीम और उनके कप्तान बेन स्टोक्स को विराट की कमी अभी से खलना शुरु हो चुकी है.
विराट को लिखी इमोशनल चिठ्ठी
नहीं देख पांएगे किसी पर 18 नंबर की जर्सी
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया। उन्होंने 123 मैच में 46.85 के औसत से 9,230 रन बनाए हैं। उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं।
