बेटी को जन्म देते ही हुई पत्नी की मौत, मारा-मारा फिरता रहा एक्टर

Last Updated:
आज बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर का जन्मदिन है जो पर्दे पर अपने शानदार किरदारों से दर्शकों को हमेशा हंसाते नजर आते हैं. लेकिन उनकी निजी जिंदगी दर्द और तकलीफों भरी रही है. एक्टर की पहली पत्नी ने 20 साल की उम्र में ही …और पढ़ें

बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर का आज बर्थडे है.
हाइलाइट्स
- राजपाल यादव ने 13 साल संघर्ष के बाद ब्रेक पाया.
- ‘भूल भुलैया’ में छोटा पंडित का रोल मील का पत्थर बना.
- निजी जीवन में भी राजपाल ने कई मुश्किलें झेलीं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव जैसे कई कलाकार हैं जिन्होंने अपने संघर्ष से सफलता की दास्तां लिखी है. ऐसे ही एक एक्टर राजपाल यादव भी हैं. अक्सर पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले राजपाल यादव की खुदकी जिंदगी काफी दर्द भरी रही. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ने के बाद भी राजपाल यादव को इंडस्ट्री में 13 साल तक संघर्ष करना पड़ा था और एक दशक के लंबे स्ट्रगल के बाद भी काम न मिलने पर उन्होंने आखिरकार थक-हारकर एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था.
राजपाल यादव को ‘हंगामा’, ‘भूल भुलैया’, ‘मालामाल वीकली’, ‘ढोल’, ‘चुपचुप के’, ‘भागम भाग’, ‘खट्टा मीठा’, ‘हेरा-फेरी’ जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में देखा गया है. राजपाल यादव को ‘भूल भुलैया’ में छोटा पंडित के रोल से जबरदस्त पहचान मिली. ये फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. 54 वर्षीय एक्टर को उनका पहला बड़ा ब्रेक राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ से मिला था. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार अदा किया था.
कपड़ा फैक्ट्री में करते थे काम
फिल्मों में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके राजपाल यादव का शुरुआती जीवन काफी मुश्किलों भरा रहा. फिल्मों में ही नहीं उन्हें उनकी निजी जिंदगी में भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. आज लाखों की संपत्ति का मालिक ये एक्टर कभी कपड़ा फैक्ट्री में काम किया करता था. वो फैक्ट्री में दिन-रात काम करके पाई-पाई जोड़कर अपना घर चलाते, लेकिन महज 20 साल की उम्र में उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था.
