Trending

बुलेट की रफ्तार से आया आंधी-तूफान, देखते ही देखते पल में साफ हो गया पूरा इलाका

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Cyclone in Bay Of Bengal: पश्चिम बंगाल में अभी अलग आफत आया हुआ है. बंगाल की खाड़ी से उठा बवंडर राज्य के एक हिस्से को ही तबाह कर दिया. मंगलवार की दोपहर में जब तक लोग कुछ सोच पाते उनके घर, खेत और मवेशी सब तबाह हो…और पढ़ें

बुलेट की रफ्तार से आया आंधी-तूफान, देखते ही देखते पल में साफ हो गया पूरा इलाका

साइक्लोन ने खूब मचाई तबाही.

Cyclone in West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई. मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के गायघाट क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अचानक आए तूफान ने भारी तबाही मचाई. तेज हवाओं और ओलावृष्टि से करीब 35 कच्चे मकान ढह गए, इसके नीचे दबने से कई लोग घायल हो गए. खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा. इस प्राकृतिक आपदा के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं और खुले आसमान के नीचे जीवन बसर कर रहे हैं.

आईएएनएस के हवाले से खबर आ रही है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि तूफान इतनी तेजी से आया कि उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला. कुछ ही मिनटों में कई घरों की छतें उड़ गईं, दीवारें गिर गईं और खेतों में खड़ी फसलें तहस-नहस हो गईं. स्थानीय निवासी शैफाली ने बताया कि इस तूफान ने उनका सब कुछ उजाड़ दिया. उनके घर की छत उड़ गई और खेत पूरी तरह बर्बाद हो गए. यहां तक कि उनके कुछ जानवर भी इस तूफान की चपेट में आकर मारे गए.

किसानों को ज्यादा नुकसान
ग्रामीण गोपाल सेन ने कहा कि उनके घर की टिन की छत उड़ गई और काफी नुकसान हुआ. प्रीतम मंडल नाम के एक और स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 3:15 बजे आए तूफान ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. तूफान कुछ ही मिनटों तक चला, लेकिन उसने सब कुछ नष्ट कर दिया. उनका कहना है कि किसानों को इस आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

खाने तक के लाले
उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं और अब खाने तक के लाले पड़ गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें अभी तक किसी भी तरह की सरकारी राहत नहीं मिली है. वे अपने घरों के नष्ट होने के बाद असहाय महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द मदद की गुहार लगा रहे हैं.

homenation

बुलेट की रफ्तार से आया आंधी-तूफान, देखते ही देखते पल में साफ हो गया पूरा इलाका

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन