बुरी तरह गिर गए सोना गिरवी रखने वाली कंपनी के शेयर, किस बात से डरे बड़े निवेशक
- May 15, 2025
- 0
नई दिल्ली. गोल्ड लोन का कारोबार करने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है. हैरानी की बात है
नई दिल्ली. गोल्ड लोन का कारोबार करने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है. हैरानी की बात है
नई दिल्ली. गोल्ड लोन का कारोबार करने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है. हैरानी की बात है कि शेयरों में यह मंदी अच्छे तिमाही नतीजों के बाद आई है. चौथी तिमाही में मुथूट फाइनेंस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1444 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत ज्यादा है. इस तिमाही में कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट भी साल-दर-साल आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, दमदार तिमाही नतीजों के बावजूद मुथूट फाइनेंस के शेयर आज 5 फीसदी की ज्यादा की गिरावट के साथ 2,149.7 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. आइये आपको बताते हैं वह खास वजह जिसके चलते मुथूट फाइनेंस के शेयरों में यह गिरावट देखने को मिल रही है.
गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी, मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज 5 प्रतिशत की यह गिरावट एलटीवी (लोन-टू-प्राइस) से जुड़े नियमों पर आरबीआई के ड्राफ्ट के चलते देखने को मिल रही है. दरअसल, रिजर्व बैंक ने इस ड्राफ्ट में गाइडलाइंस से जुड़ी अनिश्चितता के कारण निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
देश के दिग्गज ब्रोकरेज फर्म, मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि निवेशक सतर्क रहे क्योंकि, एलटीवी को लेकरआरबीआई के ड्राफ्ट की गाइडलाइंस, अगर लागू की जाती है, तो मुथूट फाइनेंस और अन्य एनबीएफसी के डिसबर्समेंट पर असर देखने को मिलेगा. जब तक आरबीआई की ओर से फाइनल गाइडलाइंस नहीं जारी की जाती है तब तक इससे जुड़ी चिंताएं बनी रहेंगी.
2660 रुपये का टारगेट प्राइस
एलटीवी को लेकर जारी चिंताओं के बीच एक ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने मुथूट फाइनेंस के शेयरों पर अपना पॉजिटिव नजरिया बरकरार रखा है. जेफरीज ने मुथूट फाइनेंस पर 2,660 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है, बर्नस्टीन ने 2,500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
