बुरहानपुर के इस युवक ने छावा में निभाया राजा का किरदार, जानिए संघर्ष भरी कहानी

Last Updated:
बुरहानपुर के छोटे से गांव खामनी के संकेत कापसे ने ‘छावा’ फिल्म में राजा की भूमिका निभाकर गांव का नाम रोशन किया. उनकी सफलता पर घर में बधाइयों का तांता लगा है. इंजीनियरिंग छोड़कर फिल्मी दुनिया में आए संकेत अब बड़…और पढ़ें

जानकारी देते फिल्म कलाकार संकेत कापसे
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर के संकेत कापसे ने ‘छावा’ फिल्म में राजा की भूमिका निभाई है.
- उनकी सफलता पर घर में बधाइयों का तांता लगा है.
- संकेत इंजीनियरिंग छोड़कर फिल्मी दुनिया में आए हैं.
बुरहानपुर: अक्सर माना जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ बड़े शहरों के कलाकारों को ही मौका मिलता है, लेकिन यह सच नहीं है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के छोटे से गांव खामनी के अभिनेता संकेत कापसे ने इस सोच को गलत साबित किया है. उन्होंने फिल्म ‘छावा’ में हिंदवी स्वराज के एक प्रांत के राजा की भूमिका निभाई है.
संकेत कापसे पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, लेकिन अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़कर फिल्मी दुनिया को चुना. आज वे विक्की कौशल जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर रहे हैं. संकेत का सपना है कि वे एक दिन लीड रोल निभाएं और इसके लिए वे पिछले 5 सालों से लगातार मेहनत कर रहे हैं. अब जब बुरहानपुर के लोग उन्हें फिल्म में देख रहे हैं, तो गर्व से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
फिल्म कलाकार ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम में जब फिल्म कलाकार संकेत कापसे से बात की तो उन्होंने बताया कि में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करता था, लेकिन मेरा सपना था कि में फिल्मों में काम करूं. इसके लिए मैंने प्रयास शुरू कर दिया और 5 साल के बाद आज मुझे पहली बार बड़े स्टार विकी कौशल के साथ काम करने का मौका मिला है. मैंने छावा मूवी में एक प्रांत के राजा के रूप में अपना रोल अदा दिया है. जब छावा मूवी देखने के बाद लोग आए और उन्होंने अपने गांव के संकेत को देखा तो उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे है. पूरे घर परिवार में उत्साह का माहौल बना हुआ है.
परिवार को लोग देने पहुंच रहे हैं बधाई
जब यह खबर फैली कि बुरहानपुर जिले के छोटे से गांव खामनी के युवक संकेत कापसे ने ‘छावा’ फिल्म में एक प्रांत के राजा की भूमिका निभाई है, तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. सुबह से ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
संकेत के परिवार के वरिष्ठ सदस्य बताते हैं कि संकेत ने इंजीनियरिंग की थी. लेकिन जब उसने अचानक फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का फैसला किया, तो हमने उसे रोका नहीं. आज उसकी मेहनत रंग लाई और वह बड़े पर्दे पर नजर आ रहा है.
Burhanpur,Madhya Pradesh
March 09, 2025, 20:59 IST
