बुमराह-मंधाना का बीसीसीआई अवॉर्ड्स में जलवा, पॉली उमरीगर पुरस्कार पर कब्जा

Last Updated:
BCCI Awards:जसप्रीत बुमराह का पिछले साल मेंस क्रिकेट में डंका बजा. महिला क्रिकेट में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना अव्वल रहीं.बुमराह ने गेंदबाजी में धमाल मचाया वहीं मंधाना ने बल्लेबाजी में कमाल किया.बीसीसीआई ने वर्…और पढ़ें

बुमराह और मंधाना को बीसीसीआई देगा खास सम्मान.
हाइलाइट्स
- बुमराह ने हाल में अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट लिए थे.
- मंधाना ने वर्ष 2024 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं.
- मंधाना ने कैलेंडर ईयर में 743 रन बनाए और वनडे 4 शतक लगाए
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह लिए बीता साल शानदार रहा. उन्होंने गेंदबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन किया. भारत की टी20 विश्व कप खिताबी जीत में बुमराह का रोल अहम रहा था. उन्होंने धारदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी.वही महिला क्रिकेट में भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर ईयर में वनडे में 4 शतक जड़कर इतिहास रचा था. अब ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार में छाए हुए हैं.बुमराह और मंधाना को 2023-24 का सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर का पुरस्कार दिया जाएगा. बुमराह मेंस जबकि मंधाना वुमेंस कैटेगरी की बीसीसीआई की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुनी गई हैं.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 2024 में कौशल, सटीकता और निरंतरता के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का टेस्ट और ओवरऑल साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने पिछले साल भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड तथा बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखलाओं में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह 31 वर्षीय तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहा और उन्होंने पांच टेस्ट मैच में 32 विकेट चटकाए.उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
मंधाना ने पिछले साल वनडे में बनाए 743 रन
आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर मंधाना ने 2024 में 743 रन बनाए. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 4 शतक बनाए जो महिलाओं के प्रारूप में एक साल में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है. उन्होंने पिछले साल सौ से अधिक बाउंड्री लगाई जिसमें 95 चौके और छह छक्के शामिल हैं. इस 28 वर्षीय क्रिकेटर के एकदिवसीय मुकाबलों में 57.86 की औसत और 95.15 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
बुमराह ने टेस्ट में पूरे किए 200 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने हाल में टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए. वह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 13 टेस्ट में 14.92 की औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह ने भारत से लेकर विदेश तक में अपना लोहा मनवाया.
New Delhi,Delhi
January 31, 2025, 16:57 IST
