बुआ को भतीजे पर भरोसा नहीं? आकाश आनंद की बसपा से पारी खत्म! सभी पदों से हो गई

Last Updated:
मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा के सभी पदों से हटा दिया है और अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है.

मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को एक बहुत बड़ा फैसला लिया. उनके फैसले से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के भीतर पारवारिक बिखराव स्पष्ट दिखाई दे रहा है. मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद, जिन्हें कुछ समय पहले अपने उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया था, अब उन्हें ही पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है.
अब आकाश आनंद बसपा में किसी भी पद पर नहीं रहेंगे. इसके साथ ही आनंद कुमार को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है. बता दें, आनंद कुमार बसपा अध्यक्ष मायावती के भाई हैं.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
March 02, 2025, 14:05 IST
