बीकानेर, अजमेर से यूपी-बिहार जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

Last Updated:
बीकानेर, अजमेर समेत राजस्थान के कई शहरों से चलने वाली और उत्तर प्रदेश व बिहार की ओर जाने वाले स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं. यह ट्रेन रास्ते में कई शहरों में रुकते हुए चलेगी. संबंधित शहर के यात्री इस ट्रेन का …और पढ़ें

सांकेतकि फोटो
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने बीकानेर, अजमेर समेत राजस्थान के कई शहरों से चलने वाली और उत्तर प्रदेश व बिहार की ओर जाने वाले स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं. यह ट्रेन रास्ते में कई शहरों में रुकते हुए चलेगी. संबंधित शहर के यात्री इस ट्रेन का शेड्यूल देख लें और सुविधाजनक यात्रा करें.
रेल मंत्रालय के अनुसार ट्रेन नंबर 04723, बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल रेलसेवा 15 मार्च से 22 मार्च तक बीकानेर से शनिवार को 05.30 बजे रवाना होकर ईदगाह स्टेशन पर 16.50 बजे आगमन व 16.55 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 03.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04724, गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 17 मार्च से 24 मार्च तक गुवाहाटी से सोमवार को 20.30 बजे रवाना होकर बुधवार को ईदगाह स्टेशन पर 04.45 बजे आगमन व 04.50 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 17.50 बजे बीकानेर पहुचेगी. यह ट्रेन श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज, अलुआबाडी रोड, न्यू जलपाईगुडी, न्यू कोच बिहार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव जं., रंगिया जं. व कामाख्या स्टेशनों पर रुकेगी.
अजमेर से स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 15092, टनकपुर-(दौराई) अजमेर सप्ताह में 04 दिन 30 मार्च से टनकपुर से प्रत्यक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को 18.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.55 बजे दौराई पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 15091, दौराई (अजमेर)-टनकपुर सप्ताह में 04 दिन नई रेलसेवा 31 मार्च से दौराई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में खाटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुड़गॉव, रेवाडी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ एवं अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी.
ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी
Ajmer,Rajasthan
March 13, 2025, 17:19 IST
