बिहार सदन में फूट-फूटकर रोने लगीं रीना यादव, कहा- मुझे चापूलस मत कहिए

Last Updated:
Bihar News: बिहार विधान परिषद में इस वक्त चर्चा जारी है. हालांकि इस दौरान पक्ष-विपक्ष में खूब तकरार हो रही है. इसी कड़ी में जदयू एमएलसी रीना देवी फूट-फूटकर रोने लगीं.

बिहार विधान परिषद में फूट-फूटकर रोने लगीं रीना यादव.
पटनाः बिहार विधान परिषद में बहस चल रही है, इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोंकझोंक हो रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एमएलसी अब्दुलबारी सिद्दीकी और अशोक चौधरी के बीच जमकर नोंकझोंक हुई है. जदयू की महिला एमएलसी रीना यादव के वक्तव्य के दौरान ये नोंकझोंक हुई है. चर्चा के दौरान रीना यादव नीतीश सरकार के काम की तारीफ कर रही थीं. इस दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि और बोलिए.
इस बीच अशोक चौधरी ने खड़े होकर कहा कि पहले खड़ा ही जाइए और सीनियर लीडर को महिला के उत्साह कम नहीं करना चाहिए. इसपर जवाब देते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि मंत्री को ज्यादा चापलूसी नहीं करनी चाहिए. तब अशोक चौधरी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति की चापलूसी कर रहे, जो देश में सबसे बड़ा समाजवादी है. इस बीच रीना यादव रोने लगीं. रीना यादव की आंखों में आंसू भर गए. उन्होंने कहा किमुझे चापलूस नहीं कहा जाए. सभापति ने कहा आपको चापलूस नहीं कहा गया.
वहीं विधानसभा में सिवान जिले से ज्यादा सवाल आने पर स्पीकर ने ली चुटकी. आज सिवान जिले के विधायकों ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई सवाल पूछे. सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के विधायकों ने भी पूछा सवाल. स्पीकर ने ली चुटकी. उन्होंने कहा कि आज पूरा सदन सिवान के चक्कर में है. स्वास्थ्य मंत्री पूरे बिहार के साथ अपने जिले का भी भरपूर ख्याल रख रहे हैं.
March 07, 2025, 12:24 IST
