बिहार में मिड-डे मील मेन्यू के लिए वजन निर्धारित, खिचड़ी में कटौती , छात्र हो जाएंगे खुश

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
MDM Scheme: आज से बिहार के सरकारी विद्यालय में बच्चों के मिड डे मील में बदलाव कर दिया गया है. नए नियमों के तहत खिचड़ी कम करते हुए वजन भी निर्धारित कर दिया गया है. अब पोषक तत्व और आहार की पौष्टिकता को देखकर छात्…और पढ़ें

जानकारी देते प्रभारी प्रधानाध्यापक इफ्तिखार कुमार
हाइलाइट्स
- बिहार के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील में बदलाव किए गया
- अब बच्चों को शनिवार को खिचड़ी और 100 ग्राम अंडा या फल मिलेगा
- मिड डे मील में बच्चों की पसंद और रखा गया सेहत का ध्यान
बेगूसराय. बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील में सुधार किया जा रहा है. स्कूलों के विकास और बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए, 15 फरवरी यानी आज से नए नियमों के तहत छात्रों को मिड डे मील दिया जाएगा. इसको लेकर विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. पूरे बिहार के लिए जारी इस आदेश में छात्रों की पसंद का खास ख्याल रखा जाएगा.
15 फरवरी से प्रभावी होगा मिड डे मील का नया मेन्यू
अब बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील में वजन भी निर्धारित किया गया है और यह भी तय किया गया है कि मिड डे मील में क्या दिया जाएगा. अब से बच्चों को बाजार में मिलने वाले सस्ते फल नहीं दिए जाएंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मिड डे मील का नया मेन्यू 15 फरवरी से प्रभावी होगा. आइए जानते हैं कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए क्या बदलाव किए गए हैं।
बच्चों को पसंद नहीं मिड डे मील
बेगूसराय जिले के एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने बताया कि उन्हें मिड डे मील पसंद नहीं है. पहले स्कूल में जो खाना बनता था, उसकी क्वालिटी अच्छी होती थी, तो वे खाते थे, लेकिन एनजीओ के माध्यम से जो खाना मिल रहा है, वह अच्छा नहीं लगता. शिक्षकों के डर से खाते हैं. छात्रा सुहानी कुमारी ने बताया कि सप्ताह में 2 दिन खिचड़ी मिलती है, जो पसंद नहीं है. छात्र सौरभ कुमार ने बताया कि फल और अंडे में उन्हें अंडा पसंद है. छात्रों की बातों को ध्यान में रखते हुए नए मिड डे मील कुछ हद तक पसंद आएंगे, लेकिन क्वालिटी में सुधार की जरूरत है.
अब सिर्फ शनिवार को खिचड़ी, 100 ग्राम अंडा या फल मिलेगा
बेगूसराय में विभागीय आदेश की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक इफ्तिखार आलम ने बताया कि पहले बुधवार और शनिवार को खिचड़ी मिलती थी. अब से सिर्फ शनिवार को खिचड़ी दी जाएगी. पहले शुक्रवार को पुलाव और काबुली चने के छोले दिए जाते थे, लेकिन अब चावल और लाल चने का छोला दिया जाएगा. पुलाव को मेन्यू से हटा दिया गया है. बच्चों को पहले जो फल मिलते थे, अब नई गाइडलाइन के मुताबिक, आज से अंडा या मौसमी फल में सेब ही मिलेगा, वो भी 100 ग्राम वजन के साथ. बुधवार को पहले खिचड़ी मिलती थी, इसके बदले अब चावल, दाल और सब्जी मिलेगी.
Begusarai,Begusarai,Bihar
February 16, 2025, 18:19 IST
