बिहार में तापमान में बढ़ोतरी के हैं आसार, जानें आज मौसम में क्या होगा बदलाव?

Last Updated:
Bihar Weather: बिहार के मौसम में पिछले दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ घंटों में तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं.

बारिश का है पूर्वानुमान
हाइलाइट्स
- अगले 48-72 घंटों में तापमान बढ़ने की संभावना.
- 28 फरवरी और 1 मार्च को हल्की बारिश की संभावना.
- पटना में अधिकतम तापमान 28-30°C और न्यूनतम 16-18°C रहेगा.
पटना. बिहार के मौसम में इन दिनों कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. तापमान में मामूली उतार चढ़ाव जारी है. इसके बावजूद भी दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. ठंड का अब कोई असर नहीं है. तेज धूप होने की वजह से दिन में लोगों को गर्मी महसूस हो रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार अगले 48 से 72 घंटों के दौरान दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. पछुआ हवा का बहाव भी जारी रहेगा. महीने के अंतिम दिन और मार्च के पहले दिन हल्की बारिश होने की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है.
इस दिन है बारिश की संभावना
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार असम और पाकिस्तान के क्षेत्रों में अलग- अलग चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद है. साथ ही एक ट्रफ रेखा गंगेटिक पश्चिम बंगाल से छत्तीसगढ़ होते हुए उड़ीसा तक फैली हुई है. पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है. इन सभी मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से अगले तीन दिनों तक तापमान में वृद्धि जबकि 28 फरवरी और 01 मार्च को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. पछुआ हवाओं की गति बरकरार रहेगी .
किन जिलों में है बारिश का पूर्वानुमान
28 फरवरी और 1 मार्च के दौरान बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में छिटपुट वर्ष होने की संभावना है. फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 25 फरवरी को दिन की शुरुआत हल्की धुंध और मीठी धूप के साथ हुई है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा धूप तेज होगी और हल्की गर्मी महसूस होगी. आसमान बिल्कुल साफ रहने से धूप तीखी रहने वाली है. हल्की गति की पछुआ हवा जारी रहने की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 28°C से 30°C के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C के बीच रहने की संभावना है. फरवरी के अंत और मार्च के शुरुआती हफ्तों में न्यूनतम तापमान 20°C तक पहुंचने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI
जिला अधिकतम ताप. न्यूनतम ताप. AQI
पटना 28 12.7 149
मुजफ्फरपुर 27.2 17.8 136
गया 29 14.2 104
पूर्णिया 28.4 16.7 68
भागलपुर 28.5 16.7 85
पश्चिम चंपारण 27.2 13.5 143
बक्सर 29.6 13.4 142
डेहरी 28.8 13.5 183
क्या कहते हैं यह आंकड़े
24 फरवरी को बिहार के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई. हालांकि अब फिर से वृद्धि होने वाली है. इस दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.8°C शेखपुरा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.8°C पूसा में दर्ज हुआ. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 18.3°C बेगूसराय में दर्ज हुआ. अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और आरा में हवा की क्वालिटी में काफी सुधार देखा गया. इन जिलों की हवा ग्रीन जोन के दायरे में है.
February 25, 2025, 06:34 IST
