Trending

बिहार में चलेंगी 4 नमो भारत ट्रेन, पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी दौड़ेगी

Last Updated:

India First Vande Bharat Sleeper Train : बिहार में पैसेंजर ट्रेन की तरह कम दूरी वाले शहरों में चार नमो भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी जो गर्मी और ठंड से यात्रियों को राहत प्रदान करेंगी. बिहार से ही देश की पहली स्लीप…और पढ़ें

बिहार में चलेंगी 4 नमो भारत ट्रेन, पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी दौड़ेगी

बिहार में पैसेंजर ट्रेन की तरह चलाई जाएंगी नमो भारत ट्रेनें, देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी यहीं से चलेगी…

हाइलाइट्स

  • बिहार में चार नमो भारत ट्रेनें चलेंगी.
  • देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन बिहार से चलेगी.
  • बिहार में 98 अमृत भारत स्टेशनों का विकास हो रहा है.

पटना. बिहार में लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलने वाली है. राज्य में पैसेंजर ट्रेन की तरह नमो भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें गर्मी और ठंड से यात्रियों को राहत प्रदान करेंगी. पहले फेज में बिहार को चार नमो भारत ट्रेनें मिलने की संभावना है. ये ट्रेनें कम दूरी वाले शहरों में चलेंगी. इससे डेली अपडाउनर्स को सीधे सुविधा मिलेगी. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह जानकारी दी. उन्होंने 2025-26 रेल बजट में बिहार को क्या मिला? इस सवाल के जवाब में कहा कि हर वर्ग के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं, बिहार में चलने वाली नमो भारत ट्रेन में 6 एसी कोच और 10 जनरल कोच होंगे. पूरी 50 नमो भारत ट्रेन का रैक तैयार किया जा रहा है. ये ट्रेनें अन्य राज्यों में भी चलाई जाएंगी. बिहार में रेलवे बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और रेल नेटवर्क के आधुनिकीकरण पर सरकार का पूरा जोर है.

बिहार के इन स्टेशनों का रीडेवलपमेंट किया जाएगा. रेल बजट में नया फंड जारी किया गया है. गया 296 करोड़, मुजफ्फरपुर 442 करोड़, बापूधाम मोतिहारी 205 करोड़, सीतामढ़ी 272 करोड़ और दरभंगा के लिए 340 करोड़ का बजट जारी किया गया है. साथ ही अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के 98 स्टेशनों का विकास किया जाएगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बिहार में 5,346 किलोमीटर की नई लाईन/दोहरीकरण/ब्रॉड गेज परिवर्तन के 57 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इन परियोजनाओं की लागत 86,458 करोड़ है. साथ ही 3164 करोड़ की लागत से बिहार में 98 अमृत भारत स्टेशनों का डेवलपमेंट का काम भी चल रहा है. इस तरह से रेलवे की ओर से बिहार में लगभग 90 हजार करोड़ का निवेश किया जा रहा है.

बिहार से चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन
बिहार से ही देश की पहली स्लीपर कोच वाली वंदे भारत का परिचालन शुरू किया जाएगा. बिहार में फिलहाल 12 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं जो कि राज्य के 15 जिलों से गुजरती हैं. दरभंगा से एक अमृत भारत एक्सप्रेस भी चलाई जा रही है. पटना से दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा सकती है.

homebihar

बिहार में चलेंगी 4 नमो भारत ट्रेन, पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी दौड़ेगी

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन