बिहार-बंगाल में 70 KM की रफ्तार से आंधी-बारिश, दिल्ली धूल भरी हवाओं का अलर्ट

IMD Alert: दिल्ली से लेकर बिहार तक मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने बदलते मौसमिक प्रणाली को देखते हुए आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर आज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है.
देश के कई हिस्सों में मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अगले कुछ दिन बारिश, आंधी और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम राजस्थान, बिहार और पूर्वी असम में हवा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. राजस्थान से मन्नार की खाड़ी और मध्य प्रदेश से दक्षिण असम तक दो ट्रफ सक्रिय हैं. इनके असर से मौसम में उथल-पुथल रहेगी.
5 दिनों तक बारिश
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान आंधी, बिजली और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आज छिटपुट बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है. बिहार, दार्जिलिंग और सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावाना है.
70KM की रफ्तार से चलेगी आंधी
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. 18-23 अप्रैल के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है.मौसम विभाग ने बताया कि 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में ओला के तेज बारिश का खतरा है. वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी ओडिशा में 17-18 अप्रैल को 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलने की संभावना है.
दक्षिण में प्री-मानसून
बताते चलें कि दक्षिण भारत प्री-मानसून की बारिश की वजह से मौसम बदल रहा है. केरल, माहे और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश, गरज, बिजली और 40-60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में आज को 50-70 किमी प्रति घंटे की हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
नया विक्षोभ
वहीं, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में मौसम प्रभावित रहेगा. 18-19 अप्रैल को आंधी, बिजली, 40-60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं और ओलावृष्टि का अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20-21 अप्रैल को 30-50 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलेंगी. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में 18-19 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
